Jaden Newman …. X पर क्यों ट्रैंड कर रही ये महिला ? क्या है माजरा

Jaden Newman : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर जेडन न्यूमैन Jaden Newman  नाम की महिला काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है । इस नाम ने ऐसी सनसनी मचाई है कि इंटरनेट पर यह नाम काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है । लेकिन क्यों ?  यह सवाल अहम है । सवाल है कि आखिर यह महिला कौन है क्या करती है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह ट्रेंड क्यों कर रही है ? इसका कारण क्या है ?

दरअसल जेडन न्यूमैन ( Jaden Newman ) एक अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी है । वह सोशल मीडिया पर इसलिए ट्रेड कर रही है कि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है । इसी वजह से जेडन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है । दरअसल सोशल मीडिया पर जेडन के कुछ अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं  । 20 वर्षीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बास्केटबाल खिलाड़ी का नाम इंटरनेट पर ट्रैंड करने लगा है बता दे के इंस्टाग्राम पर Jaden Newman के  मिलियन्य मे फॉलोअर्स है।

Jaden Newman Biography 

13 जून 2004 को अमेरिका के फ्लोरिडा में जन्मी Jaden Newman काफी सुर्खियों में बनी रहती है । उन्हें बास्केटबॉल कोर्ट में अपनी शानदार प्रदर्शन करने और कोर्ट के बाहर ड्रामा करने के लिए भी जाना जाता है  । उनकी मां जेमी न्यूमैन और पिता विवियन गौंजालेज है Jaden Newman का एक भाई भी है जिसका नाम जूलियन न्यूमैन है । वह भी एक बास्केटबॉल खिलाड़ी है । Jaden Newman  की उम्र 20 साल है । उन्होंने डोनी क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाई की और 2022 में स्नातक किया । वह केलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ती है और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है ।

Jaden Newman Income 

संपत्ति की बात करें तो Jaden Newman की अनुमानित संपत्ति 2 मिलियन से अधिक है उन्हें रॉयल्टी टीवी शो हेलो न्यूमैन, इंस्टाग्राम फीड्स और अन्य जगह से भी आमदनी होती है ।

Leave a Comment