Jagannath rath Yatra : पुरी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा का हर किसी को इंतजार रहता है भक्तों का इंतजार बस खत्म होने वाला है क्योंकि इस साल 22 जून ज्येष्ट माह की पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ को स्नान कराया जाएगा । पूरी में होने वाले इस आयोजन में हर साल भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को एक साथ स्नान कराया जाता है और यही कारण है कि इसे देव स्थान पूर्णिया कहा जाता है।
हर साल पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को एक साथ एकत्रित कर सहस्त्र स्नान कराया जाता है । इस देव स्नान के लिए उन्हें स्नान मंडप तक लाया जाता है। इसके बाद उन्हें मंदिर के प्रांगण में मौजूद कुएं के पानी से स्नान कराया जाता है। कहते हैं कि उन्हें 108 घड़ो से स्नान कराया जाता है । जिसके बाद महत्वपूर्ण अनुष्ठान भी किए जाते हैं ।
भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र देवी सुभद्रा को स्नान करने वाले जल में फूल केसर चंदन और कस्तूरी को मिलाया जाता है । इसके बाद भगवान को सादा बेश बनाते हैं और दोपहर में हाथी बेश पहनकर भगवान गणेश के रूप में तैयार किया जाता है।
14 दिनों तक बीमार रहते भगवान जगन्नाथ
मान्यता है कि स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं जिसकी वजह से उनके कपाट को भी बंद कर दिए जाते है । स्थानीय बताते हैं कि इतना ज्यादा नहाने के बाद भगवान जगन्नाथ बीमार पड़ जाते हैं । इसलिए 14 दिनों तक उन्हें ठीक करने के लिए उपचार चलता है । वहीं 15वें दिन यानी आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की तिथि के दिन मंदिर के कपाट फिर खोल दिए जाते हैं । इस दिन को नेत्र उत्सव के नाम से मनाया जाता है । इस नेत्र उत्सव के अगले दिन यानी की आषाढ़ माह की द्वितीया तिथि को शोभायात्रा जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू कर दी जाती है जहां केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से लोग आते हैं।
बता दें कि सनातन धर्म में भगवान जगन्नाथ की यात्रा का बहुत महत्व है । यह सनातन धर्म के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक माने गए हैं । भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा एक पर्व की तरह मनाई जाती है । इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं । इस साल भगवान जगन्नाथ की शुरुआत रथ यात्रा 7 जुलाई और समापन 16 जुलाई को होगा।
वैदिक पंचांग के अनुसार जगन्नाथ रथ यात्रा 7 जुलाई 2024 को प्राप्त 8:05 से लेकर प्राप्त 9:27 तक निकल जाएगी । इसके पश्चात दोपहर 12:15 से लेकर 1:37 तक निकल जाएगी । इसके बाद शाम 4:39 से लेकर 6:01 तक निकाली जाएगी ।