Uttarakhand Stories

Jammu Terror attack : जम्मू कश्मीर के सोनप्रयाग में आंतकियों पर बड़ा हमला, 7 की मौत

Jammu Terror attack : जम्मू कश्मीर में गांदरबल के सोनप्रयाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि सोनप्रयाग में आतंकी हमला हुआ है । इस हमले में एक डॉक्टर सहित सात लोगों की मौत हुई है । जानकारी के मुताबिक हमले में कई लोग घायल हुए हैं और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस द्वारा आतंकी हमले में एक डॉक्टर और मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।

मृतकों के नाम

मृतकों के नाम गुरमीत सिंह ( गुरदासपुर पंजाब ) डॉक्टर शाहनवाज, अनिल कुमार शुक्ला, फहीम नजीर, शशि अबरोल, मोहम्मद हनीफ, कलीम ।

प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल

हमले के बाद घाटी में काम करने वाले 50 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं । इस साल अब तक कश्मीर में गैर कश्मीरी पर यह पांचवा आतंकी हमला है । रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने साल 2021 में इसी तरह प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमले किए थे 16 और 17 अक्टूबर 2021 को बिहार और यूपी के चार मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । तब घाटी में बड़े स्तर पर प्रवासी मजदूरों ने पलायन किया था । वहीं अब फिर से कश्मीर में वैसा ही माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

वही हमले के बाद पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, सुरक्षा बलों ने रविवार दोपहर ऊरी में आतंकियों की  घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था लेकिन आज आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *