भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के सचिव और गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जैसा को हाल ही में आईसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । अहम बात यह है कि Jay Shah के अध्यक्ष बनने पर विपक्ष हल्लाबोल है । इसी कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर हमला किया । बता दें कि राहुल गांधी ने बिना ICC chairman Jay Shah का नाम लिए उन पर तंज कसा ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक रैली में कहा कि सारी चीज और सारे बिजनेस इन तीन चार लोगों को मिलते हैं । उन्होंने कहा कि अमित शाह के जो बेटे हैं उन्होंने कभी क्रिकेट के बैट नहीं उठाया लेकिन वह क्रिकेट के इंचार्ज बन गए । राहुल ने कहा कि 6 7 लोग देश को चला रहे हैं और सोचते हैं कि हिंदुस्तान की जनता, जम्मू कश्मीर की जनता और बाकी स्टेटस की जनता चुप रहेगी।
आपको बता दें कि कांग्रेस के पेज पर राहुल गांधी के इस वीडियो को शेयर किया गया है । कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर कुछ सेकंड के इस वीडियो को जारी किया है जिसमें राहुल गांधी ICC chairman Jay Shah पर तंज कसते नजर आ रहे है ।
सारे बिजनेस देश के 3-4 लोगों को ही मिलते हैं।
अमित शाह के बेटे ने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया, वो क्रिकेट का इंचार्ज बन गया है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/wUylZ7QSul
— Congress (@INCIndia) September 4, 2024
आपको बता दें कि ICC chairman Jay Shah को 16 क्रिकेट बोर्ड में से 15 ने समर्थन दिया और पाकिस्तान ना तो विरोध किया और ना ही समर्थन किया ऐसे में वह निर्विरोध आईसीसी के अध्यक्ष चुने गए हैं ।