Jio के Server डाउन चल रहे हैं । जी हां राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक Jio की सेवा ठप हुई, जिसके कारण यूजर्स कई सोशल मीडिया एप्स को उसे नहीं कर पा रहे हैं । आउटेज को मॉनिटर करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक देश के कई प्रमुख शहरों में जिओ की सर्विसेज ठप्प हुई है । इसके कारण यूजर्स इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप, गूगल, यूट्यूब जैसी कई एप्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
जब से जिओ की सेवा टॉप हुई है तब से लेकर अभी तक आउटेज को करीब 3000 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की है । सबसे ज्यादा दिक्कत X यूजर्स को हो रही है जो इंटरनेट सेवा टॉप होने के कारण इस ऐप को ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं । बता दें कि जिओ का नेटवर्क डाउन होने के कारण व्हाट्सएप में दोपहर करीब 1:30 बजे से दिक्कत आई इसके अलावा इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और गूगल के यूजर्स भी नेटवर्क डाउन होने की वजह से परेशान है । जानकारी ऐसी मिल रही है कि आज रात तक Jio के server सामान्य रुप से काम करने लगेंगे ।