Karan Arjun : बड़े परदे पर फिर साथ नजर आएंगे करन अर्जुन….29 साल फिर लौटेगी शाहरुख सलमान की जोड़ी

Karan Arjun : मेरे करण अर्जुन आएंगे………….. साल 1995 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन का यह डायलॉग तो अपने ही सुना ही होगा जो आज भी लोगों की जुबान पर रहता है । राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म करण अर्जुन भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है ।

29 साल बाद री – रिलीज होगी करन अर्जुन 

इस फिल्म में बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान नजर आए थे । खास बात यह है कि शाहरुख और सलमान की साथ में ये पहली फिल्म थी । शायद इसलिए यह फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद है । खास बात यह है की 29 साल बाद इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है । जी हां जानकारी मिल रही है की 22 नवंबर 2024 को इस फिल्म को सिनेमाघर में री – रिलीज़ किया जाएगा ।

सलमान खान ने पोस्ट कर दी खुशखबरी 

इस बात की जानकारी खुद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने दी है । सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी फिल्म करण अर्जुन 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघर में री- रिलीज होगी । सलमान ने बताया कि यह फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी रिलीज होगी । सलमान और शाहरुख के फैंस अपनी नजदीकी थियेटर में जाकर इस क्लासिक फिल्म को देख सकते हैं ।

शेयर किया फिल्म का ट्रेलर

सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि राखी जी ने सही कहा था कि मेरे करण अर्जुन आएंगे…. 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघर में… सलमान की इस पोस्ट के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । सलमान की इस पोस्ट पर फैंस ने भर भर कर कमेंट किए ।

फैंस को आई अमरीश पुरी की याद

कई ने कहा कि अब वो 22 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं तो कई ने कहा कि फिल्म का क्रेज आज भी बरकरार है । एक यूजर ने तो फिल्म के डायलॉग्स भी कमेंट में लिख दिए । तो कई यूजर्स ने करण अर्जुन में विलेन की भूमिका निभाने वाले अमरीश पुरी को भी याद किया और लिखा कि हम अमरीश पुरी जी को बहुत मिस करते हैं उनकी कमी खलती है ।

फिल्म ने कमाए थे 43 करोड़ रुपये 

13 जनवरी 1995 को सिनेमाघर में रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन ने उसे समय 43 करोड रुपए कमाए थे । यह फिल्म 6 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी । लेकिन इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी । इस फिल्म ने उस दौर में सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिे थे । फिल्मफेयर अवार्ड्स में करण अर्जुन को 10 नॉमिनेशन मिले थे ।

Leave a Comment