Konda Surekha ने एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu ने मांगी माफी….. सामंथा के तलाक को लेकर दिया था बयान 

Konda Surekha : तेलंगाना की मंत्री Konda Surekha ने एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu से माफी मांगी है, जी हां मंत्री कोंडा सुरेखा ने Samantha Ruth Prabhu से अपने उसे बयान के लिए माफी मांगी है जिसमें उन्होंने Samantha और Naga Chaitanya का तलाक की बात कही थी । दरअसल Konda Surekha ने समांथा और नागा चैतन्य के तलाक की वजह बीआरएस ( भारत रक्षा समिति के नेता केटी रामा राव ktr को बताया था ।

Konda Surekha ने लिखा माफी नामा 

Konda Surekha के इस बयान पर खूब बवाल मचा, इतना ही नहीं Konda Surekha के इस बयान पर नागा चैतन्य के पिता एक्टर नागार्जुन से लेकर खुद Samantha Ruth Prabhu और जूनियर एनटीआर ने भी आपत्ति जताई थी और उनके बयान की कड़ी निंदा की थी । वहीं इस आलोचना के बाद अब कोंडा सुरेखा ने अपने बयान को वापस लेने की बात कही है Konda Surekha Comments ।

कोंडा सुरेखा X Post 

कोंडा सुरेखा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर माफीनामा लिखा और समांथा से माफी मांगते हुए कहा कि उनका कमेंट का उद्देश्य महिलाओं के अनादर और अपमान पर सवाल उठाने का था,  ना की समांथा की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का, कोंडा सुरेखा ने आगे लिखा कि मेरे कमेंट एक नेता द्वारा महिलाओं को अपमानित करने पर सवाल उठाने के लिए हैं ना की समांथा आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए, आप जिस प्रकार आत्मबल के साथ बड़ी हुई है वह देखकर मैं न सिर्फ प्रभावित हूं बल्कि आप मेरी आदर्श भी हैं ।

Samantha Naga Chaitanya love story 

Samantha Ruth Prabhu और Naga Chaitanya के पॉपुलर कपल रहे हैं, दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई थी दोनो इंडस्ट्री के पॉवर कपल रहे दोनो में खूब प्यार था लेकिन धीरे धीरे चीजे खराब होने लगी और शादी के चार साल बाद यानी साल 2021 में दोनों अलग हो गए ।  अगस्त 2024 में नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई की ।

Leave a Comment