Korean Air Boeing Flight
Uttarakhand Stories

Korean Air Boeing Flight में खराबी, अचानक 25 हजार फीट नीचे आया विमान, Watch Vedio

Korean Air Boeing Flight : Seoul से Taichung जा रही को Korean Air Boeing 737 Max Flight में प्रेशराइजेशन सिस्टम में गंभीर खराबी के चलते आपातकालीन लेंडिग करानी पड़ी । जिस वजह से इस फ्लाइट को मात्र 15 मिनट में 26, 900 फिट की दूरी तय कर नीचे उतरा गया। इसके बाद यह खतरनाक घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

फ्लाइट Taiwan के Taichung इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी । यात्रा के लगभग 50 मिनट तय करने के बाद फ्लाइट में बैठे यात्रियों को बेचैनी महसूस हुई क्योंकि जिस विमान में वह बैठे थे वह विमान ( Korean Air Boeing Flight ) तेजी से नीचे उतरने लगा था । बता दें, कि इस Flight को महज 15 मिनट के भीतर 26, 900 फीट नीचे उतरा गया।

इस दौरान यात्री घबरा गए क्योंकि विमान तेजी से ही नीचे आ रहा था । इस भयानक घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । जिन्हें देखकर आप भी घबरा जाएंगे । विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि कैसे अचानक विमान तेजी से नीचे आने लगा और वह घबरा गए फ्लाइट में बच्चे रोने लगे, सभी ने आपातकालीन ऑक्सीजन मास्क पहने । इस दौरान यात्रियों को हाइपरवेंटिलेशन, कान में दर्द और नाक से खून आने जैसी गंभीर लक्षणों का अनुभव हुआ ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chen Yi Ling (@nancy10in)

रिपोर्टस के मुताबिक Korean Air Boeing Flight में 125 यात्री सवार थे इन यात्रियों में से कई लोगों की तबीयत बिगड़ी है बताया जा रहा विमान की आपातकालीन लैंडिंग के बाद 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है।

वही इस पूरी घटना के बाद Korean Air दे घटना से प्रभावित सभी लोगों से माफी मांगी है और यह कहां है कि वह घटना से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रहे है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *