KRN Heat Exchanger IPO : How to check allotment status : All Details you need to know

 

कंपनी ने KRN Heat Exchanger IPO का Price बैंड 209 रुपये से 220 रुपये प्रति इक्किटी शेयर तय किया है । इस सार्वजनिक लिस्टिंग के साथ, कंपनी का लक्ष्य नए बुक बिल्ड इश्यू से 341.95 करोड़ रुपये जुटाना है । KRN Heat Exchanger IPO के लिए बोलीदाताओं की मजबूत प्रतिक्रिया ने भी सार्वजनिक निर्गम के प्रति ग्रे माक्रेट की धारणा को बढ़ावा दिया है ।

 

KRN Heat Exchanger एंड रेफ्रिजनेशन लिमीटेड के शेयर ग्रे माक्रेट में रुपये 253 के प्रीमियम पर उपलब्ध था ।

 

How to check KRN hear Exchanger IPO Share allotment status on the registrar website ?

– visit the official website of Bigshare Services.

-Choose the option of KRN heat exchanger and Refrigeration from the dropdown menu.

-Select any of the available details you have at that moment : application Number, Beneficiary ID of PAN.

-Type in the captcha.

-Click on the search button to check the allotment status.

 

KRN Heat Exchanger IPO Details 

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है । शेयक आवंटन की घोषणा 30 सितंबर 2024 को होने की उम्मीद जताई जा रही है । KRN Heat Exchanger IPO संभवत : T +3 लिस्टिंग नियम के अनुसार 3 अक्टूबर को सूचीबध्द होगा । महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को शेयर बाजार में अवकाश रहेगा ।

 

Leave a Comment