Uttarakhand Stories

krn heat exchanger share price : केआनएन के IPO ने मचाया धमाल, निवेशकों का पैसा डबल

krn heat exchanger के शेयरों ने आज मार्केट में जबरदस्त एंट्री ली,  इसराइल और ईरान की लड़ाई के बीच भारत समेत दुनिया भर के मार्केट ढह रहे थे तो वही के krn heat exchanger के शेयरों ने लिस्टिंग पर पैसे डबल से अधिक कर दिए। NSE पर कंपनी के शेयर 118 फ़ीसदी के जोरदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए यानी निवेशकों का पैसा इसके साथ ही डबल हो गया।

संतोष कुमार यादव की कंपनी के krn heat exchanger IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था यह आईपीओ बीती 25 27 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे और कुल 211 गुना सब्सक्राइब किया गया थे । धुआंधार सब्सक्रिप्शन के साथ QIB कैटेगरी में इस आईपीओ ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था और इस कैटेगिरी में कुल 253.04 गुना सब्सक्राइब किया गया था इससे पहले सितंबर महीने में ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की कैटेगिरी में कुल 222 गुना बढ़ी थी । वहीं इस साल प्रीमियर एनर्जीस के आईपीओ QIB कैटेगरी में 212 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

निवेशकों को हुए फायदे का अगर बाक की जाए तो 118 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने पर निवेशकों को हर एक शेयर पर ₹250 का फायदा हुआ है । बता दें कि इस आईपीओ के तहत लॉट साइज 65 शेरों का तय किया गया था और निवेशकों को कम से कम 14300 का निवेश करना था । वही एक लॉट पर इतनी रकम लगाने वालों का पैसा एक झटके में 31200 हो गया यानी हर एक लॉट पर 16900 का फायदा हुआ है । वही अधिकतम लॉट के लिए बोली लगाने वालों को 845 शहरों के लिए 185, 900 लगाने के बाद 2,19,700 का फायदा हुआ है और उनके निवेश की गई रकम 4,05,600 हो गई है ।

क्या करती है krn heat exchanger

krn heat exchanger की बात करें तो यह कंपनी हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग बिजनेस में उपयोग किए जाने वाले एल्यूमिनियम और कॉपर फिन ट्यूब कंडेंसर और कोयल की मैन्युफैक्चरिंग करती है । साल 2017 में स्थापित होने वाली है कंपनी ने 2018 में मैन्यूफैक्चरिंग का काम शुरू किया था और आज भारत में कम से कम 17 राज्यों में अपने प्रोजेक्ट की सप्लाई करती है इसके अलावा यह अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में अमेरिका, कनाडा,  इटली और जर्मनी समेत 9 देश में कंपनी के उत्पादों को निर्यात किया जा रहा है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *