Ladakh Accident
Uttarakhand Stories

Ladakh Accident में सेना के पांच जवान शहीद, नदी का जलस्तर बढ़ने के हुआ हादसा

Ladakh Accident : Ladakh से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है । लद्दाख के दौलत बैग ओल्डीइलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है । जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं । बताया जा रहा है की दौलत बैग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे । अभ्यास के दौरान यह बताया जा रहा था की टी -72 टैंक द्वारा रात में नदी कैसे पार की जाती है । लेकिन अभ्यास के दौरान नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया जिस कारण सेना का एक टैंक फंस गया ।

बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन नदी के तेज प्रभाव और जलस्तर के कारण बचाव अभियान सफल नहीं हुआ और टेंक चालक दल के सदस्यों की जान चली गई यह घटना 28 जून 2024 की रात की बताई जा रही है।

इस घटना को लेकर राजनाथ सिंह ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है । राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पोस्ट लिखा कि लद्दाख में नदी पार करते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेवा के पांच बहादुर जवानों की जान जाने से बहुत दुखी हूं हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे शोक संतव्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है दुख कि इस घड़ी में पूरा देश के साथ खड़ा है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *