Lucknow Delivery boy Bharat Kumar : केश ऑन डिलीवरी मंगवाया 90 हजार का फोन… फिर चार्जर से करदी डिलीवरी बॉय की हत्या

Lucknow Delivery boy Bharat Kumar की हत्या का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है । इस मामले में पुलिस ने आकाश शर्मा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डिलीवरी बॉय भरत कुमार आरोपी आकाश शर्मा के घर मोबाइल डिलीवर करने पहुंचा था, लेकिन उसने अपने दोस्त गजानन के साथ बिना पेमेंट के मोबाइल हड़पने का प्लान बनाया।

भरत ने किया इसका विरोध 

जब डिलीवरी बॉय भरत कुमार ने इसका विरोध किया तो आकाश और गजानन ने मिलकर लैपटॉप के चार्जर से भरत का गला घोट दिया और शव को उसी के बैग में भरकर घर से करीब 10 -12 किलोमीटर दूर इंदिरा नहर में फेंक दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी गजानन अभी फरार है।

DCP शशांक सिंह का बयान 

मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि फ्लिपकार्ट का एक डिलीवरी एजेंट FlipKart Delivery boy भरत कुमार के गुम होने की रिपोर्ट 26 सितंबर को फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधि आदर्श कोष्ठा ने थाना चिनहट में दर्ज कराई थी । जांच के दौरान डिलीवरी एजेंट की लास्ट लोकेशन डिलीवर किए गए ऑर्डर की संख्या और डिलीवर होने वाले ऑर्डर की संख्या संदिग्ध पाई गई जिस पर हमने कंपनी से उसका पूरा विवरण निकलवाया और संदिग्ध लोगों से पूछता शुरू की ।

गंभीरता ने पूछताछ में उगला सच 

DCP ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इस बीच आकाश शर्मा नाम के शख्स को पुलिस ने उठा लिया, जब गंभीरता से पूछताछ की गई तो आकाश ने सारा सच उगल दिया । उसने बताया कि उसने अपने दोस्त गजानन ने अपने दोस्त हिमांशु के फोन से दो मोबाइल फोन ऑर्डर किए थे । एक गूगल पिक्सल का था और दूसरा वीवो का था । दोनों मोबाइल की कुल कीमत 90000 रुपए थी।

ऐसा दिया वारदात को अंजाम

पेमेंट डिलीवरी के बाद करनी थी क्योंकि दोनों मोबाइल कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के जरिए आर्डर किए गए थे । जब डिलीवरी बॉय भरत कुमार दोनों मोबाइल लेकर गजानन के घर पहुंचा तो उसने बिना पेमेंट किए ही मोबाइल हड़पने का प्लान बनाया लेकिन भरत ने इसका विरोध किया । जिस पर गजानन और आकाश ने लैपटॉप के चार्जर से उसका गला घोट दिया और शव को उसी के फ्लिपकार्ट बाग वाले वाले बैग में भरकर वेगनार कार से करीब 10-12 किलोमीटर दूर इंदिरा नहर में फेंक दिया। पता

भरत कुमार का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है फिलहाल पुलिस शव को तलाशने का प्रयास कर रही है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के गोताखोर लगाए गए हैं लेकिन अभी तक सबका कुछ पता नहीं चला है ।

Leave a Comment