Malaika Arora Father Suicide : बॉलीवुड अभिनेत्री की Malaika Arora के पिता Anil Arora की मौत के बाद पूरे बॉलीवुड में मातम छा गया है । जैसे ही सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा के सुसाइड की खबरें फैली वैसे ही लोग इस मौत को लेकर तमाम तरह की बातें करने लगे । Anil Arora की मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। पूछा जा रहा है कि आखिर अनिल अरोड़ा किस तनाव से गुजर रहे थे जो उन्होंने आत्महत्या करली ।
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले Anil Arora ने अपनी बेटी मलाइका से बात की थी और मलाइका को बताया था कि वह जिंदगी से थक चुके हैं । इसके बाद सिगरेट पीने के बहाने वह बालकनी में गए और उन्होंने वहां से छलांग लगा दी।
मर्चेंट नेवी में थे Anil Arora
मलाइका अरोड़ा के पिता मर्चेंट नेवी में काम किया करते थे । वह पंजाब के फजिका जिले के रहने वाले थे । कई सालों तक उन्होंने भारतीय मर्चेंट नेवी में काम किया । हालांकि काफी समय से अमीर अरोड़ा बीमार चल रहे थे और ज्यादातर घर में रहना ही पसंद करते थे । उन्होंने क्रिश्चियन धर्म की जॉयस पॉलीकॉर्प संग शादी रचाई थी । लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही अनिल अपनी पत्नी से अलग हो गए थे उनकी दो बेटियां मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा है।
माता – पिता का तलाक
बताते हैं कि जब मलाइका 11 साल की थी तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था और वह अपनी मां और बहन अमृता के साथ चेंबूर रहने चली गई थी । मालिका अपनी मां के साथ रहकर ही बड़ी हुई उन्होंने अपनी मां से ही जिंदगी जीने के गुण सीखे थे। मलाइका अरोड़ा ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार के बारे में बातचीत करते हुए बताया था कि मेरे माता-पिता के अलग होने के बाद मुझे अपनी मां को एक नए और अनोखे नजरिए से देखने का मौका मिला । मैंने एक अच्छी लाइफ देखी और हर सुबह उठकर वह सब करना सीख जो मजबूत और स्वतंत्र बनने के लिए जरूरी है