Uttarakhand Stories Business

Maruti Share Price : दिवाली से पहले धड़ाम हुए मारुति के शेयर, निवेशकों में हड़कंप

Maruti Share Price : दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ( Maruti Suzuki india ) के शेयर्स आज मंगलवार को धड़ाम हो पड़े । मंगलवार को मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 17 फीसदी टूट कर 11,000 अंक के स्तर पर आ गए । अगस्त 2024 में मारुति के शेयर की कीमत 13,675 रुपए तक पहुंच गई थी यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी था ।

आज BSE पर यह 4.07 फीसदी की गिरावट के साथ 11014.65 रुपए के भाव पर बंद हुआ है । इंट्रा डे में तो यह 6.43 फीसदी टूटकर 10744.10 रुपए के भाव तक आ गया था । कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है । जिसकी तारीख 1 अप्रैल 2025 ते की गई है ।

निवेशकों की कराई शानदार कमाई

Maruti Suzuki india के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है । 18 जनवरी 2024 को यह है 9738.40 रुपए पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है । इस स्तर से 7 महीने में करीब 40 फीसदी से अधिक उछलकर 1 अगस्त 2024 को 13675.00 रुपए के भाव पर पहुंच गया । जो उसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है । हालांकि दिवाली से पहले कंपनी के शेयर धड़ाम से फिसल गए, इसमें 17% की भारी गिरावट दर्ज की गई है जिसके बाद निवेशकों में हड़कंप मच गया है ।

Maruti Q2 Results 

सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18% घटकर 3102 करोड रुपए रहा है । कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023 – 24 की दूसरी तिमाही में 3786 करोड रुपए का प्रॉफिट कमाया था । जानकारी के मुताबिक तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 37, 449 करोड रुपए हो गई जो इससे पिछले वित वर्ष की इसी तिमाही में 37, 339 करोड रुपए थी । इसके अलावा कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 35, 535 करोड रुपए के मुकाबले 35, 589 करोड रुपए रही ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *