Uttarakhand Stories

Matu Ram ki Jalebi को लेकर क्यों उड़ा राहुल गांधी का मजाक….पीएम मोदी ने भी दिया था बयान

Matu Ram ki Jalebi : सोशल मीडिया पर इस समय Matu Ram ki Jalebi काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है । हरियाणा के गोहाना में स्थित माथूराम की जलेबियां और इसकी चर्चा के कारण राजनीति भी तेज हो चली है । दरअसल बात कुछ ऐसी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में इन जलेबियों का जिक्र किया था । वहीं राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद यह जलेबियां सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं ।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल को भेंट किया जलेबी का डिब्बा 

जानकारी के मुताबिक दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना रैली में राहुल को माथूराम की जलेबियां का डिब्बा भेंट किया था । जिसके बाद राहुल ने इन जलेबियों को जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी बताया और इसके स्वाद की भी जमकर तारीफ की । कांग्रेस की विजय संकल्प रैली के मंच से राहुल ने कहा कि मैंने गाड़ी में जलेबी चखि और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है । मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं ।

राहुल ने दिया जलेबी की फैक्ट्री का बयान

राहुल ने आगे कहा कि मैंने फिर दीपेंद्र जी और बजरंग पूनिया जी से कहा कि जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए । गोहाना की जलेबी को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पहुंचना चाहिए ऐसे में अगर यह जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इसकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए ।

सोशल मीडिया पर उड़ने लगा मजाक 

जरुरी बात यह है कि जैसे ही राहुल का यह बयान सामने आया सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जाने लगा ।सोशल मीडिया पर जलेबियों के कारखाने और रोजगार को लेकर मेंस बनने लगे, कुछ तस्वीरों में तो जलेबियां को खेतों से उगता हुआ भी दिखाया गया, कुछ में जलेबी के बीज बनने की बात की गई खैर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गोहाना में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान माथूराम की जलेबियों का जिक्र किया था।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *