Uttarakhand Stories

Mayank Yadav : टीम इंडिया में आने वाला है ये धुंआधार गेंदबाज….. बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा Debut मैच

Mayank Yadav : टीम इंडिया में एक धुआंधार गेंदबाज की एंट्री होने वाली है , ये गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ t20 सीरीज में गदर कटेगा । बीसीसीआई ने 15 सदस्य वाले स्क्वॉड की लिस्ट बना ली है । जिसमें एक दिक्कत और धुआंधार गेंदबाज का नाम भी शामिल है । हम बात कर रहे हैं मयंक यादव की जो बांग्लादेश के खिलाफ t20 सीरीज में डेब्यू करते नजर आएंगे।

15 सदस्य वाले स्क्वॉड में मयंक का नाम शामिल

आईपीएल 2024 में अपनी सटीक लाइन लेंथ को लेकर चर्चा में रहने वाले मयंक यादव चौथे मैच में ही अपनी इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे । 4 महीने तक मयंक ने क्रिकेट नहीं खेला लेकिन अब भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेले जाने वाले t20 सीरीज में बीसीसीआई ने Mayank Yadav को जगह दी है और 15 सदस्य वाले स्क्वॉड में उनका नाम भी शामिल किया है । बता दें कि टीम इंडिया के लिए पहली बार चुने जाने के बाद मयंक यादव सुर्खियों में छाए हुए हैं ।

मयंक यादव की इंजरी में सुधार

कहां जा रहा है कि मयंक यादव की इंजरी अब ठीक हो गई है और वह एनसीए में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं । इस कैंप में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो एक्शन से दूर है, लेकिन t20 टीम में जगह बनाने की दौड़ में बरकरार है । हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा भी जल्द से जल्द इस कैंप को ज्वाइन कर सकते है ।

वीवीएस लक्ष्मण ने दिखाई दिलचस्पी

बताया जा रहा है की टीम इंडिया में मंयक यादव के Debut को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने दिलचस्पी दिखाई थी । दरअसल जब Mayank Yadav को इंजरी हुई थी तब बीसीसीआई ने उनके देखभाल की जिम्मेदारी ली थी और रिहैब के लिए उन्हें बेंगलुरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट अकादमी भेज दिया था।

मयंक यादव के कोच ने किया खुलासा

मयंक यादव के कोच देवेंद्र शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि खुद वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी रिकवरी में दिलचस्पी दिखाई, उन्होंने एमसीए के स्टाफ को रिहैब और बोलिंग टीम्स के लिए स्पेशल ऑर्डर भी दिए । एमसीए के हैड ने मयंक यादव को जल्दी खिलाने की हड़बड़ी नहीं की और धीमी प्रक्रिया से उन्हें तैयार किया ताकि वह भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेल सके ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *