Mithun Chakraborty Unknown Facts : फिल्मों में आने से पहले नक्सली हुआ करते थे मिथुन दा …..भाई की मौत के बाद बदली जिंदगी

Mithun Chakraborty इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं । बॉलीवुड के दिक्कत अभिनेता Mithun Chakraborty को दादा साहब फाल्के अवार्ड Dada Saheb Phalke award मिलने जा रहा है । 8 अक्टूबर 2024 को मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं मिथुन चक्रवर्ती की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें Mithun Chakraborty Unknown Facts ।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Mithun Chakraborty का जन्म 16 जून 1950 को हैदराबाद में हुआ था । कई लोग नहीं जानते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है Mithun Chakraborty Real Name. अभिनय की दुनिया में लोग उन्हें प्यार से मिथुन दा कहते हैं।

कई लोग इस बात से अनजान है कि मिथुन चक्रवर्ती फिल्म में आने से पहले नक्सली हुआ करते थे । जी हां मिथुन चक्रवर्ती नक्सली ग्रुप का हिस्सा थे । यह बात खुद मिथुन चक्रवर्ती ने कबूली थी । उन्होंने यह भी बताया था कि कोलकाता में नक्सली आंदोलन में मेरे शामिल होने और नक्सलियों के उग्र नेता चारु मजूमदार के साथ मेरे करीबी संबंधों के बारे में सब जानते थे । हालांकि मिथुन चक्रवर्ती ने एक्सीडेंट में भाई की मौत के बाद नक्सली ग्रुप से किनारा कर लिया था और अभिनय की और कदम बढ़ाने का फैसला किया था ।

हैदराबाद में जन्मे मिथुन ने अपनी पढ़ाई कोलकाता से की थी । इसके बाद वह पुणे चले गए जहां मिथुन ने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया में स्थानक की पढ़ाई पूरी की । इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया। हालांकि फिल्मी दुनिया में मिथुन का कोई बैकग्राउंड नहीं था ना ही उनका कोई गॉडफादर था । इसके बावजूद मिथुन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जबरदस्त पहचान बनाई।

साल 1976 में उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना डेब्यू किया । मिथुन की पहली फिल्म मृगया थी । जिसमें अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था । इस फिल्म के बाद मिथुन ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी और इसी के साथ वह अपने दौर के मोस्ट पापुलर एक्टर बन गए।

निजी जिंदगी की बात करें तो मिथुन ने तीन शादियां की है Mithun Chakraborty Wife । जिसमें दो शादियां ऑफिशियल और एक अनऑफिशियल यानी लोगों से छिपी रही। मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1979 में अभिनेत्री हेलेना ल्यूक संग शादी रचाई थी । कहते हैं मिथुन की शादी 4 महीने भी नहीं चली और उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था । उसके बाद मिथुन ने इसी साल एक्ट्रेस योगिता बाली संग साथ फेरे लिए । योग्यता और मिथुन के चार बच्चे हैं ।

80 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी से भी जुड़ा था Mithun Chakraborty Love life  । कहते हैं दोनों ने साथ में एक फिल्म में काम किया था Mithun Chakraborty Sri devi । इस दौरान दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे होने लगे थे । कहा तो यह भी जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी की थी और यह शादी 3 साल चली थी । लेकिन इसके बाद यह रिश्ता टूट गया । कहा जाता है कि जब मिथुन की पत्नी योग्यता बाली को पता चला था कि मिथुन ने श्रीदेवी से शादी कर ली है तो उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी । जिसके बाद मिथुन श्रीदेवी से की गई शादी से पीछे हट गए थे।।

हिंदी सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती ने अपना बड़ा योगदान दिया है उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में जबरदस्त अभिनय किया अपने फ़िल्मी करियर में मिथुन ने लगभग 350 से ज्यादा फिल्में की है । जिसमें उन्होंने बंगाली, भोजपुरी, तेलुगू उड़िया और पंजाबी भाषा में भी फिल्में की है ।

मिथुन चक्रवर्ती की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब उन्हें अपने फ़िल्मी करियर में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा था । जी हां बात है 1993 से 1998 के बीच की । जब मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में चलना बंद हो गई थी । लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के चलते अभिनेता काफी डिप्रेस्ड हो गए थे ।कहते हैं कि ये समय इतना कठिन था कि इस दौरान मिथुन की एक दो नहीं बल्कि पूरी 33 फिल्में फ्लॉप हुई थी । लेकिन इसके बाद भी उनका स्टारडम खत्म नहीं हुआ और आज भी लोग मिथुन चक्रवर्ती के दीवाने हैं । उनके डांस मूव्स को आज भी पसंद है किया जाता है और आज के दौर में भी मिथुन लोगों के दिलों पर राज करते हैं ।

Leave a Comment