Mithun Chakraborty को मिलने जा रहा Dada Saheb Phalke Award….. करोंड़ो की संपत्ति के मालिक है दिग्गज अभिनेता
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Mithun Chakraborty को दादा साहब फाल्के अवार्ड ( Dada Saheb Phalke Award )मिलने जा रहा है । 8 अक्टूबर को मिथुन चक्रवर्ती को Dada Saheb Phalke Award से सम्मानित किया जाएगा । बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक है । उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपर डुपर हिट फिल्में दी। बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के साथ ही मिथुन चक्रवर्ती ने करोड़ों की संपत्ति कमाई है । इतना ही नहीं वह एक मशहूर अभिनेता होने के साथ ही एक कामयाब बिजनेसमैन भी है तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्क पर Mithun Chakraborty Networth.
Mithun Chakraborty Dada Saheb Phalke Award
8 अक्टूबर 2024 को मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड ( Dada Saheb Phalke Award ) से सम्मानित किया जाएगा । यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी जिस पर मिथुन चक्रवर्ती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है । मिथुन चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है, ना तो मैं हंस सकता हूं और ना मैं रो सकता हूं । यह इतनी बड़ी बात है । मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी, मैं बेहद खुश हूं मैं इसे अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशसंको को समर्पित करता हूं । मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब अवार्ड मिलने की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी।
मिथुन चक्रवर्ती की संपत्ति Mithun Chakraborty Networth
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई सुपर हिट फिल्में दी है । मिथुन चक्रवर्ती को उनके अभिनय के लिए ही नहीं बल्कि उनके डांस मूव्ज के लिए भी जाना जाता है । संपत्ति की बात की जाए तो मिथुन चक्रवर्ती के पास कुल 400 करोड रुपए की संपत्ति है।
Mithun Chakraborty Home – Business
Mithun Chakraborty कई महंगी प्रॉपर्टीज के मालिक हैं । ऊटी में सबसे महंगे होटल मोनार्क ग्रुप आफ होटल के मालिक भी मिथुन चक्रवर्ती ही है । फिल्मों के अलावा मिथुन चक्रवर्ती बिजनेस से अच्छी खासी कमाई करते हैं । उनके इस होटल में 59 कमरे, हेल्थ फिटनेस सेंटर और इनडोर स्विमिंग पूल जैसी अन्य सुविधाएं हैं । जिसका लुफ्त उठाने के लिए दूर दूर से यहां लोग आते हैं।
Mithun Chakraborty Properties
Mithun Chakraborty के पास तीन घर है, इनमें से दो घर मुंबई में है जबकि एक तमिलनाडु में है । वर्तमान में इन तीनों घरों की कीमत करोड़ों में है । कुल मिलाकर देखा जाए तो मिथुन चक्रवर्ती ने प्रॉपर्टीज में करोड़ों इन्वेस्ट किए हैं । तमिलनाडु में ही उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कई कमर्शियल बिल्डिंग है, जहां से उनकी मोटी कमाई होती है । जानकारी के मुताबिक इन बिल्डिंग की कीमत मौजूदा समय में 23 करोड़ 57 लख रुपए है।
Mithun Chakraborty Car Collection
कार कलेक्शन की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती के पास मर्सिडीज़ से लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड की ऐंडवियर के अलावा कई और कारें है । इन कारों की कीमत 1 करोड़ 93 लाख से अधिक है इसके अलावा उनके पास 10 लाख रुपए की ज्वेलरी भी है।