Muchkund Dubey Biography : भारत के प्रतिष्ठित राजनीतिक और पूर्व विदेश सचिव Muchkund Dubey अब नहीं रहे, 90 साल की उम्र में राजधानी दिल्ली में Muchkund Dubey ने अंतिम सांस ली बताया जा रहा है कि Muchkund Dubey सभीर बीमारियों से जूझ रहे थे और बीते दिन राजधानी दिल्ली में उनका निधन हो गया।
1933 में अखंड बिहार में जन्मे Muchkund Dubey के जीवन परिचय की बात करें तो उन्होंने विदेश सेवा और शिक्षा में एक बड़ा योगदान दिया । साल 1957 में उन्होंने भारतीय विदेश सेवा में शामिल होकर अपने करियर की शुरुआत की इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिका है निभाई। अपने शानदार राजनीतिक कैरियर में दुबे ने बांग्लादेश में उच्चायुक्त और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य किया ।
Muchkund Dubey Biography
इसके अलावा Muchkund Dubey ने यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य होने का भी गौरव अपने नाम किया है । उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र का अध्ययन किया ।
बताते हैं कि भारतीय विदेश सेवा से रिटायर होने के बाद Muchkund Dubey ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर भूमिका निभाई । उन्होंने यहां करीब 8 साल तक कार्य किया ।
Muchkund Dubey Family
परिवार की बात करें तो Muchkund Dubey के परिवार में उनकी पत्नी बसंती दुबे और उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम मेधा दुबे और मधु दुबे है ।