Mumbai ice Cream Case :
Uttarakhand Stories

Mumbai ice Cream Case : महिला ने ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम, Cone में निकली 2 सेंटीमीटर की इंसानी उंगली

Mumbai ice Cream Case : Mumbai के Malad से आज एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया । यहां मलाड इलाके में एक महिला ने ऑनलाइन ice Cream ऑर्डर की लेकिन जैसे ही वह महिला इस ice Cream को खाने लगी तो उसने देखा की ice Cream में इंसानी उंगली है। यह देखते ही महिला घबरा गई और उसने फौरन पुलिस को इस बात की सूचना दी । इसके बाद पुलिस ने ice Cream कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने ऑनलाइन एप से तीन आइसक्रीम ऑर्डर की थी । डिलीवरी होते ही महिला ने ice Cream की पैकिंग खोली और वह जैसे ही ice Cream खाने वाली थी, तभी उसे ice Cream में इंसानी उंगली नजर आई ।

ice Cream में निकली 2 सेंटीमीटर की इंसानी उंगली

ये देखते ही महिला के होश उड़ गए इसके बाद उसने फौरन ice Cream को नीचे रख दिया, पहले तो महिला को लगा कि शायद उसे कोई धोखा हुआ है । लेकिन जब उसने दोबारा ice Cream को देखा तो पता चला कि सच में ice Cream में 2 सेंटीमीटर की इंसानी उंगली थी ।

ice Cream कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके बाद महिला ने अपने घर वालों को ये बात बताई और मलाड पुलिस को भी मामले की सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने ice Cream को जांच के लिए भिजवा दिया, वहीं महिला की तहरीर पर पुलिस ने मे यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस का कहना है की ice Cream और इंसानी उंगली को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है । उंगली महिला की है या पुरुष की इसका अभी पता नहीं चल पाया है रिपोर्ट आने के बाद ही यह बात स्पष्ट हो पाएगी ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *