Mumbai metro :
Uttarakhand Stories

Mumbai metro : 24 जुलाई से शुरु होने जा रही पहली Underground metro, अब आसान होगा सफर

Mumbai metro : 24 जुलाई 2014 से मुंबई की पहली भूमिगत अंडरग्राउंड मेट्रो Mumbai first Underground line metro शुरू होने जा रही है। 33.5 किलोमिटर लंबी यह लाइन आरे कॉलोनी से कफ परेड तक चलेगी । बता दें इसमें 27 स्टॉपेज होंगे । जिससे यात्रियों को सफर करना आसान हो जाएगा । इस परियोजना में मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 37000 करोड रुपए खर्च किए हैं।

27 स्टेशनों पर रुकेगी

metro aqua line में 27 स्टेशन शामिल है । खास बात यह है कि 27 में 26 स्टेशन भूमिगत है यानी अंडरग्राउंड है । इनमें कफ परेड, विधान भवन, चर्चगेट, हुतात्मा चौक, CST मेट्रो, कालबादेवी, गिरगांव, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल मेट्रो, महालक्ष्मी, साइंस म्यूजियम, वर्ली, सिद्धिविनायक, दादर, सीतालदेवी, धारावी, बीकेसी, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मरोल नाका, सहित अन्य स्टेशन शामिल है।

metro aqua line timing

टाइमिंग की बात करें तो metro aqua line पर सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी और रात 11:00 बजे तक जारी रहेगी । यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ मिनट की देरी पर मेट्रो आएगी और यात्रियों का सफर आसान बनाएगी । मेट्रो ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी । यानी लाइन पर 35 किलोमीटर की यात्रा में 50 मिनट लगेंगे जबकि सड़क मार्ग से आमतौर पर 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

metro aqua line का संचालन और देखभाल का जिम्मा 10 साल के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दिया गया है। डीएमआरसी लाइन के दैनिक संचालन के लिए जिम्मेदार होगी ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *