Naezy Net worth : किनता कमा लेते है बिग बॉस केंटेस्टेंट नैजी, रैपिंग की दुनिया बड़ा नाम है Naezy
Naezy Net worth : बिग बॉस OTT के कंटेस्टेंट Naezy उर्फ नावेद शेख का नाम तो आपने सुना ही होगा जो बिगबॉस OTT 3 में सुर्खियों में छाए हुए हैं । बता दें, कि Naezy को लेकर तमाम खबरें सामने आ रही है । इसी बीच इंटरनेट पर Naezy की Net worth यानी कुल संपत्ति का भी जिक्र किया जा रहा है कि Naezy की Net worth कितनी है और वह कितना कमाते हैं और भी काफी कुछ।
Naezy कोई आम इंसान नहीं है बल्कि उनकी लाइफ कुछ ऐसी रही है कि उनकी लाइफ पर एक बॉलीवुड मूवी भी बन चुकी है । इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर कई सारी म्यूजिक एल्बम्स में Naezy ने काम किया है । इन्होंने कई सारे रेप गाने गाए हैं । जो आज भी उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं ।
बिग बॉस में Naezy को इतनी लोकप्रियता नहीं मिली है लेकिन बाहरी जिंदगी में लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। Naezy बिग बॉस के वह कंटेस्टेंट है जिनके ऊपर बॉलीवुड की फिल्म बन चुकी है । जी हां Naezy रैपिंग की दुनिया में इतनी पॉपुलर है कि उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म बनी है । जिसमें रणबीर सिंह ने Naezy का किरदार निभाया है । इस फिल्म का नाम गली ब्वॉय था । जिसमें रणबीर सिंह ने Naezy की भूमिका निभाई थी और उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आई थी ।
Naezy Net worth
इसके अलावा Naezy ने कई सारी बॉलीवुड म्यूजिक वीडियो में काम किया है । Naezy की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है कि उनके रेप को लोग काफी पसंद करते हैं । Naezy ने रैपिंग की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया है । Naezy Net की नेटवर्क की बात करें तो उनकी की कुल संपत्ति 40 से 45 करोड रुपए के करीब है।
Naezy Biography
Naezy का जन्म 10 अगस्त 1993 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था । Naezy ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के कान्वेंट स्कूल से की है । जबकि आगे की पढ़ाई उन्होंने गुरु नानक खालसा कॉलेज से की है ।