Trending

Narne Nithiin : सगाई की तस्वीरों से चर्चा में छाए NTR के साले…. वीडियो बटोर रहा सुर्खियां

Narne Nithiin : जूनियर एनटीआर के साले Narne Nithiin अपनी सगाई की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं । बीती 3 नवंबर को हैदराबाद में नितिन की सगाई का समारोह आयोजित किया गया था । जिसमें जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी और दोनों बेटों के साथ सगाई में शामिल होने पहुंचे । जूनियर एनटीआर पत्नी लक्ष्मी और दोनों बेटे अभय और भार्गव के साथ सफेद रंग के परिधान में दिखे । बता दें सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें खूबसूरत बटोर रहे हैं ।

इन तस्वीरों के साथ इस समारोह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें जूनियर एनटीआर को अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते देखा जा सकता है । इसके अलावा Narne Nithiin और shivani talluri के साथ पोज़ देते भी नजर आ रहे हैं।

कौन है Narne Nithiin ?

Narne Nithiin  जूनियर एनटीआर के साले हैं जबकि उनकी होने वाली पत्नी शिवानी तल्लुरी दग्गुबाती परिवार से ताल्लुक रखती है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवानी वेंकट कृष्ण प्रसाद और स्वरूपा की बेटी है । वह दग्गुबाती परिवार की रिश्तेदार है।

Narne Nithiin की बात करें तो वह साल 2024 की फिल्म आय मैं अपनी भूमिका की वजह से खूब चर्चा में आए थे । इस फिल्म में उनके साथ में सारिका भी नजर आई थी । फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी थी जो कोविद-19 लॉकडाउन के दौरान घर लौटता है और अपने बचपन के दोस्तों से फिर जुड़ता है । इतना ही नहीं वह पल्लवी से भी मिलता है और उससे प्यार करने लगता है । फिल्म में उनके रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव दिखाए गए थे । यह फिल्म खूब चर्चा में आई थी ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *