Uttarakhand Stories

Neelam Kothari : दो शादियां….तलाक…और love Affairs ! कभी ठुकराया था गोविंदा और बॉबी देओल का रिश्ता

Neelam Kothari : बॉलीवुड एक्ट्रेस Neelam Kothari को कौन नहीं जानता, उन्होंने हिंदी सिनेमा में कामयाब मुकाम हासिल किया है । हालांकि हाल फिलहाल में नीलम कोठारी अपनी पहली शादी और तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई है । दरअसल नीलम ने हाल ही में एक शो में अपनी पहली शादी और तलाक का जिक्र किया । जिसके बाद नीलम चर्चा में छा गई है । वहीं सोशल मीडिया पर नीलम कोठारी के लव अफेयर्स और दो शादियों को लेकर बात कर रहे हैं । आज हम भी आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

साल 2000 में की पहली शादी

90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली ने Neelam Kothari ने दो शादियां की है । साल 2000 में नीलम ने बैंकॉक में Rishi sethia से शादी की थी । ऋषि यूके के व्यापारी के बेटे थे लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और नीलम और ऋषि अलग हो गए । इसके बाद नीलम कोठारी ने साल 2011 में एक्टर समीर सोनी से शादी की । समीर और नीलम एक दूसरे के साथ काफी खुश है दोनों की एक बेटी है जिसे उन्होंने गोद लिया है।

जब नीलम के प्यार में पागल हुए गोविंदा

लव अफेयर की बात करें तो नीलम का नाम बॉलीवुड के दो मशहूर अभिनेताओं के साथ जुड़ा है जिसमें पहले हैं गोविंदा और दूसरे हैं बॉबी देओल।कहा जाता है कि नीलम कोठारी से पहली मुलाकात में ही गोविंदा अपना दिल हार बैठे थे । इस बारे में गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था । गोविंदा ने कहा था कि जब उन्होंने नीलम को पहली बार देखा था तो उन्हें नीलम एंजल की तरह लगी थी । व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में वह बहुत सुंदर लग रही थी।

मां के कहने पर खत्म हुआ रिश्ता 

नीलम और गोविंदा ने एक साथ 10 फिल्मों में काम किया । फैंस को नीलम और गोविंदा की जोड़ी एक काफी पसंद आई थी । इसी वजह से मेकर्स नीलम और गोविंदा को साइन करना चाहते थे । कहते हैं कि दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों शादी करना चाहते थे । इतना ही नहीं नीलम की वजह से गोविंदा ने सुनीता से सगाई भी तोड़ दी थी । हालांकि जब नीलम की मां को इस बारे में पता चला तो उन्होंने गोविंदा और नीलम के रिश्ते पर ऐतराज जताया जिसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

नीलम से शादी करना चाहते थे बॉबी 

एक समय पर नीलम कोठारी का नाम बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल से भी जुड़ा था, यह तब की बात है जब बॉबी देओल ने फिल्मों में कदम नहीं रखा था ।उस समय बॉबी देओल को कम ही लोग जानते थे लेकिन नीलम कोठारी बड़ी स्टार थी । कहते हैं कि नीलम और बॉबी ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया । हालांकि जब 5 साल बाद शादी तक पहुंची तो नीलम पीछे हट गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया इस ब्रेकअप का कारण धर्मेंद्र को बताया जाता है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *