NEET Exam 2024 धांधली में दाखिल की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए । Neet के 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देने का आदेश जारी किया । सुप्रीम कोर्ट में आज इस याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें NTA भी शामिल हुआ । वहीं सुनवाई के दौरान NTA ने कहा कि Grace Marks वाले छात्रों के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित कराएगा ।
23 जून को दोबारा होगी Neet परीक्षा
NTA की तरफ से कहा गया की 12 जून को एक बैठक हुई थी जिसमें Neet छात्रों को लेकर कुछ अहम निर्णय दिए गए । बैठक में 1563 छात्रों के लिए 23 जून को दोबारा एग्जाम करने का निर्णय भी लिया गया । NTA ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि एग्जाम में केवल वही छात्र शामिल होंगे जिनको Grace Marks मिले थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने बताया की नीट के इन 1563 छात्र छात्राओं का रि एग्जाम 23 जून को होगा, वहीं इस एग्जाम के रिजल्ट 30 जून से पहले जारी कर दिए जाएंगे।
NTA के सुझाव पर सुप्रीम कोर्ट की असहमति
NTA के सुझाव पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले असहमति जताई और कहा कि यह सुझाव सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों के विपरीत है। जिसपर NTA ने कहा कि समिति का विचार है कि 1563 उम्मीदवारों को नीट परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी और जो लोग इस पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन्हें बिना ग्रेस मार्क के परीक्षा देनी होगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से पूछा कि ऐसे कितने केंद्र है जहां यह समस्या हुई है इस पर NTA ने जवाब दिया कि 6 सेंटर ऐसे हैं जहां समस्या हुई है । तमाम दलिलो के बाद कोर्ट में नीट परीक्षा दोबारा करने का आदेश जारी कर दिया जिसकी तारीख 23 जून रखी गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1801121007962554873
मेरिट लिस्ट पर पड़ेगा असर
1563 बच्चों का Neet Result रद्द होने और रि- एग्जाम कराए जाने का सीधा असर मेरिट लिस्ट पर पड़ेगा । जी हां इन बच्चों के मार्क्स बदलते ही इनकी Neet All India Rank भी बदल जाएगी । इसी के साथ पूरी Neet 2024 लिस्ट भी बदल जाएगी इसे लाखों बच्चों की रैंक पर असर पड़ेगा ऐसे में एनटीए को फिर से नीट रैंक लिस्ट ( Neet Rank List ) 2024 जारी करनी होगी ।