Nissan Magnite Facelift : केवल 1 लाख रुपये देकर घर लाएं ये जबरदस्त SUV….EMI कुल इतनी
Nissan Magnite Facelift : अगर आप भी एक SUV कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है । जी हां भारतीय बाजार में हाल ही में Nissan Magnite Facelift का न्यू मॉडल लॉन्च किया है । 2024 Nissan Magnite को नई इंटीरियर कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है । खास बात यह है कि इस न्यू SUV के बेस वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत नहीं चुकानी होगी । आप सिर्फ 1 लाख की डाउन पेमेंट करने के बाद इस गाड़ी को अपने घर ला सकते हैं और हर महीने EMI देकर बाकी की राशि चुका सकते हैं Nissan Magnite Facelift Downpayment।
Nissan के इस नए वेरिएंट की कीमत कितनी है और आपको इसके लिए कितने रुपए की EMI चुकानी होगी यह जानकारी हम आपको इस लेख में देने जा रहे हैं।
Nissan Magnite Facelift Price in delhi
Nissan Magnite Visia वेरिएंट को 5.9 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है । इस गाड़ी को अगर दिल्ली से खरीदा जाता है तो यह करीब 24000 रुपए का रोड टैक्स और करीब 29000 का इंश्योरेंस देने के बाद इसकी कीमत 6.5 लाख रुपए के आसपास हो जाएगी।
Nissan Magnite Facelift Downpayment
अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे है तो इसे बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर फाइनेंस किया जाएगा । ऐसे में ₹100000 की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको करीब 5.2 लाख रुपए को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा । बैंक की ओर से अगर आपको 8.7 फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 5.2 लख रुपए दिए जाते हैं तो हर महीने आपको 8802 रुपए की ईएमआई अगले 7 साल के लिए देनी होगी।
Nissan Magnite Facelift EMI
अगर आप 8.7 फ़ीसदी के ब्याज दर के साथ 7 साल के लिए 5.2 लाख रुपए का बैंक से कार लोन लेते हैं तो आपको 7 साल तक 8802 रुपए की ईएमआई हर महीने चुकानी होगी । ऐसे में 7 साल में आप Nissan Magnite Visia के लिए करीब 1.87 लाख रुपए ब्याज देंगे इसके बाद आपको कार की कुल कीमत एक्स शोरूम ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 8.39 लाख रुपए पड़ेगी ।