मलयालम एक्टर nivin pauly को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें कि एक महिला ने एक्टर पर यौन शोषण जैसा बड़ा आरोप लगाया है । महिला ने केरल के एक पुलिस थाने में नवीन समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है । वही खबरों को लेकर एक्टर ने भी चुप्पी तोड़ी है और मलयालम एक्टर nivin pauly ने बयान जारी किया है।
महिला के साथ शारीरिक और यौन शोषण जैसे कई मामले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सामने आते रहते हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स का नाम महिलाओं के साथ शारीरिक और यौन शोषण जैसे मामलों में जुड़ा है, अब इन नाम में एक्टर nivin pauly का नाम भी जुड़ गया है।
6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
एक महिला ने मलयालम एक्टर nivin pauly पर यौन शोषण का आरोप लगाया है महिला ने केरल के एक पुलिस थाने में नवीन समय 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है । जानकारी के मुताबिक यौन शोषण के मामले में महिला ने 6 लोगों पर आरोप लगाया है । इसमें पहली आरोपी श्रेया है । इसके अलावा प्रोड्यूसर एके सुनील, बिनु, बशीर, कुट्टन और नवीन पोली का नाम शामिल है । बता दे कि इस मामले में नवीन छठे आरोपी है।
महिला का दिए गए ड्रग्स
शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें ड्रग्स दिए गए और फिर उनका यौन शोषण किया गया । महिला का कहना है कि 6 आरोपियों ने अलग-अलग मौके पर उनके साथ कुछ ना कुछ किया है । यह सारे मामले नवंबर 2023 में दुबई में हुए थे।
nivin pauly ने जारी किया बयान
मामले को लेकर एक्टर nivin pauly ने चुप्पी तोड़ी है । मलयालम एक्टर नवीन पौली ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुझे अपने बारे में एक झूठी खबर पता चली है । जिसमें मुझ पर एक लड़की का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है । मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये एकदम झूठ है । मैं इन आरोपों को बेबुनियाद साबित करने के लिए पूरी कोशिश करने वाला हूं । मैं हर जरूरी कदम उठाऊंगा ताकि वह सही में जो इसके आरोपी हैं उन्हें सामने ला सकूं , आपकी चिंता के लिए शुक्रिया बाकी चीजों को कानूनी तौर पर हैंडल किया जाएगा ।