November Bank Holiday : देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है जिसके चलते बैंक की छुट्टियां बढ़ गई है । वही फेस्टिव सीजन में भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है । अगर आप भी बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम निपटाना की सोच रहे हैं तो इस लिस्ट पर एक नजर जरूर डाले November Bank Holiday ।
13 दिन बंद रहेंगे बैंक ( Bank Holiday list )
नवंबर में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कई त्यौहार पढ़ने वाले हैं । जिसके चलते 13 दिन बैंक बंद रहेंगे । इसके अलावा विधानसभा चुनाव के कारण भी कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे । आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी गई है जो कुछ इस प्रकार है ।
RBI Bank holiday list
1 नवंबर 2024 को दिवाली अमावस्या के कारण बैंक बंद रहेंगे, अगरतला, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, शिलांग, श्रीनगर के बैंकों में छुट्टी रहेगी । दरअसल इस बार दिवाली की तारीख को लेकर लोगों के बीच काफी असमंजस बना हुआ है क्योंकि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाई जाएगी । इसलिए कुछ राज्यों में 31 अक्टूबर तो कुछ राज्यों में 1 नवंबर को बैंकों की छुट्टी रहेगी ।
2 नवंबर 2024 को बली प्रतिपदा के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे । अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरुस, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, मुंबई, नागपुर, लखनऊ के बैंक बंद रहेंगे ।
वहीं 7 नंबर 2024 को छठ पर्व के अवसर पर कोलकाता, रांची, पटना के बैंक भी बंद रहेंगे ।
8 नवंबर 2024 को छठ पर्व के कारण पटना, रांची, शिलांग के बैंक बंद रहेंगे ।
12 नवंबर 2024 को ईगास बगवाल के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी ।
15 नवंबर 2024 को गुरु नानक जयंती के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, तेलगाना, देहरादून, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, शिमला के बैंक बंद रहेंगे ।
18 नवंबर 2024 को कनकदास के कारण बेंगलुरु के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी ।