Uttarakhand Stories

Nyra banerjee : कौन है Bigg Boss में 400 जोड़ी कपड़े ले जाने वाली ये एक्ट्रेस, जो सोशल मीडिया पर हो रही ट्रौल

Nyra banerjee : बिग बॉस 18 का आगाज हो चुका है और इसमें एक्ट्रेस Nyra banerjee की एंट्री हो गई है । तेलुगू तमिल और कन्नड़ फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने जबान संभाल और दिव्यादृष्टि जैसे टेलिविजन शोज भी किए हैं ।नायरा का असली नाम मधुरिमा है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की थी, इसके बाद उन्हें काल धमाल मालामाल नाम की एक फिल्म में भी देखा गया था । बता दें, कि बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद से ही नायरा बनर्जी सुर्खियों में बनी हुई है ।

सलमान से बोली शो जीतने आई हूं 

शो के होस्ट सलमान खान से नायरा बनर्जी ने अपनी एंट्री के दौरान कहा था कि वह शो जीतने के इरादे से आई है और घर ट्रॉफी लेकर जाना चाहती है । सलमान ने जब उनसे पूछा कि आप दोस्त बनना चाहोगे इस सवाल के जवाब में नायरा ने कहा कि हां बिल्कुल दोस्त क्यों नहीं बनना चाहूंगी ।

अभिनेत्री ने कहा था कि लोगों को लगता है कि सिर्फ चिल्लाने और लड़ने से ही कंटेंट बनता है या व्यक्तित्व दिखता है, मैं उसे अवधारणा में विश्वास नहीं करती । मुझे लगता है कि आपका असली व्यक्तित्व वह है जहां प्यार के साथ आप कई स्थितियों को भी सुलझा सकते हैं और फिर भी अपनी बात पर अड़े रह सकते हैं और अपनी राय रख सकते हैं यह मेरी कोशिश होगी ।

बिग बॉस के घर में 400 जोड़ी कपड़े लेकर आई नायरा

खास बात यह है कि नायरा बनर्जी बिग बॉस के घर में अपने पूरे 300 से 400 जोड़ी कपड़े लेकर गई है । जी हां यह खबर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है । जिसको लेकर उन्हें ट्रॉल भी किया जा रहा है । हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि नायरा इतने कपड़े क्यों लेकर आई है, क्या उन्हें पता है कि वह कब तक बिग बॉस के घर में रहेंगी ।

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि इतने कपड़े लेकर अंदर जाने का क्या मतलब है, रोज में कितने कपड़े बदलेगी या शो पहले से ही तय हो चुका है कि नायरा इतने दिन अंदर रहेगी ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *