Orisha Accident : Orisha से सौमवार की सुबह दो बड़े होदसों की खबर सामने आई । पहले हादसा Orisha के kalahandi जिले के लाचिपुर चौक के पास एक बड़ा हादसा हुआ । यहां एक कार और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त हो गई । बता दें कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है ।जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान कार की चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वही मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस नें शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि कार सवार चार लोग भवानीपटना जा रहे थे । जब उनकी कार ट्रैक्टर से टकरा गई । हालांकि हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए । वही ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद से ही फरार है । मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक को पकड़ने में जुट गई है
वहीं दुसरी तरफ सुंदरगढ़ जिले तामादा घाटी में सोमवार सुबह एक बस divider से टकरा गई इस हादसे में बस में सवार 33 लोग घायल हो गए । बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ है ।