Oviya Helen Unknown Facts : तमिल एक्ट्रेस Oviya Helen इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है । वही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने की वजह है एक लीक वीडियो, जिसे Oviya से जोड़ा जा रहा है ( Oviya Helen Leaked Video ) । सोशल मीडिया पर Oviya Helen का एक प्राइवेट वीडियो सामने आया है, इसके बाद Oviya सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं । लोग Oviya के बारे में जानना चाह रहे है । वहीं आज हम तमिल एक्ट्रेस Oviya Helen के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपने नहीं सुनी होगी।
Oviya Helen Unknown Facts
Oviya Helen का असली नाम हेलन नेल्सन है, वह दक्षिण भारतीय फ़िल्म उद्योग की जानी-मानी अभिनेत्री है ।
1991 में केरल के त्रिशूर में जन्मी Oviya Helen ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में मलयालम फिल्म कंगारू से की थी । 2010 में उन्होंने तमिल फिल्म कलवाणी में अपनी भूमिका से सबका दिल जीत लिया था।
साल 2015 में Oviya ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिल्म इश्क सरफिरा में अहम भूमिका निभाई, इस फिल्म मैं मोहम्मद अब्दुल्ला, नैना असवाल और राजकुमार कनौजिया जैसे अन्य कलाकार भी थे । लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
इसके बाद एक्ट्रेस बिग बॉस तमिल के पहले सीजन में नजर आई थी, जहां उन्हें काफी ज्यादा पापुलैरिटी मिली । लोग उन्हें घर-घर में जानने लगे इस सीजन में Oviya ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
बिग बॉस के बाद Oviya अपने इस लीक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है । हालांकि इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह डीपफेक वीडियो है।
सोशल मीडिया पर लगातार भद्दे कमेंट्स का सामना कर रही । Oviya ने इंस्टाग्राम पर एक विचित्र जवाब दिया और कहा कि अगली बार भाई………इस जवाब के लिए Oviya की प्रशंसा हुई । इस विवाद के बाद भी वह अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई है, Oviya ने वीडियो न फैलाने और उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह किया है