Pakistani Youtuber Saad Ahmed की गोली मारकर हत्या, भारत – पाकिस्तान मैच पर बना रहा था वीडियो
भारत की पड़ोसी देश पाकिस्तान से आज बेहद Shocking खबर सामने आई । यहां एक सिक्योरिटी गार्ड ने फेमस यूट्यूबर Saad Ahmed को सरेआम गोली मार दी। जिससे यूट्यूबर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर वीडियो बना रहा था। Saad Ahmed नाम का ये यूट्यूबर सिक्योरिटी गार्ड से मैच को लेकर बाइट ले रहा था और इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने यूट्यूबर को गोली मार दी।
भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को t20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला गया था । यह मुकाबला न्यूयॉर्क में हुआ था । इसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी । इस मुकाबले को लेकर ही Pakistani Youtuber Saad Ahmed वीडियो बनाने निकला था ।
मोबाइल मार्केट में वीडियो बनाने गया था
रिपोर्ट के मुताबिक Saad Ahmed नामक यूट्यूबर कराची में मोबाइल मार्केट में गया और कई दुकानदारों की बाइट ली । इस दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड से उसकी रायजानने के लिए उसके पास पहुंचा । वीडियो में गार्ड को कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन Youtuber Saad ने गार्ड के सामने माइक्रोफोन रख दिया जिससे सिक्योरिटी गार्ड भड़क गया और उसने यूट्यूबर को गोली मार दी। बंदूक की आवाज से मौके पर अफरा तफरी मच गई । हालांकि यूट्यूबर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मतृ घोषित कर दिया।
घर में इकलौता कमाने वाला था Saad
Saad Ahmed के करीबी दोस्त का कहना है कि साध अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था वह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी है वही साध की मौत के बाद अब घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा है।
पुलिस ने मामले पर क्या कहा
इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय अहमद गुल नमक सिक्योरिटी गार्ड ने 24 वर्षीय साध अहमद पर उस समय गोली चलाई जब वह कराची के बफर जोन इलाके में सरीन मोबाइल मॉल के पास वीडियो बना रहा था । पुलिस का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को रोका और फिर उस पर गोली चला दी । घटना तैमूरिया थाने इलाके में हुई । गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है और शुरुआती पूछताछ में गार्ड ने दावा किया कि साध वीडियो रिकॉर्ड करते समय उसकी और इशारा कर रहा था ।