मंदिर की सीढ़ियों पर Pawan Kalyan की हालत खराब….. सांस फूली……छूटे पसीना

Pawan Kalyan : Tirupati mandir के प्रसाद में पशु चर्बी को लेकर उठे विवाद पर सियासत जारी है । बता दें इसको लेकर अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा ली है, यानी उन्होंने 11 दिन तक उपवास रखा है । खास बात यह है कि इन 11 दिनों के उपवास के बीच आज यानी बुधवार को उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण तिरुपति मंदिर पहुंचे । तकरीबन 3500 सीढ़ियां नंगे पैर चढ़कर मंदिर पहुंचे ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Videos 

https://twitter.com/ANI/status/1841130709395915158

पवन कल्याण की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,  जिसमें वह हांफते ते हुए नजर आ रहे हैं । इन वीडियो को लेकर पवन कल्याण के फेंस चिंतित दिखे । पवन कल्याण के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह तिरुपति मंदिर की सीढ़ियो पर हांफते हुए नजर आ रहे हैं, पवन पसीने से तरबतर दिखाई दे रहे हैं । बता दे कि वीडियो को लेकर पवन के करीबी काफी चिंतित है, इन वीडियो पर यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि एक्टर कमर दर्द और अस्थमा से जूज रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वह तिरुपति मंदिर पहुंचे ।

चर्चा में छाई पवन कल्याण की बेटी Polena anjana 

वहीं दुसरी ओर  पवन कल्याण की बेटी Polena anjana की भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है । दरअसल वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में जाने से पहले उनकी बेटी Polena anjana ने कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए । बता दें, कि पवन कल्याण अपनी दोनों बेटियों के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे थे । अब हुआ यह की पवन कल्याण की छोटी बेटी Polena anjana को मंदिर में जाने से पहले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने पड़े ।

Polena anjana ने किया घोषणा पत्र साइन 

पवन कल्याण की छोटी बेटी ने तिरुपति मंदिर में दर्शन करने से पहले घोषणा पत्र साइन किया । दरअसल मंदिर के नियम अनुसार यदि कोई गैर हिंदू और विदेशी है तो उन्हें घोषणा पत्र साइन करना होता है, जिसमें उन्हें हिंदू देवी देवताओं के प्रति अपनी आस्था जाहिर करनी होती है । पवन कल्याण की छोटी बेटी ने भी इन्हीं दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

Leave a Comment