Pawan Kalyan : आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी मिलने का विवाद अभी थमा नहीं है, इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है । इस विवाद के बीच उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण Pawan Kalyan आज यानी बुधवार को तिरुपति मंदिर का दौरा करने पहुंचे । पवन कल्याण यहां अपनी बेटियों के साथ पहुंचे थे Pawan Kalyan Daughters। इस दौरान वह अपने साथ वाराही घोषणा पत्र लेकर पहुंचे ।
अपनी बेटियों के साथ तिरुपति पहुंचे पवन कल्याण Pawan Kalyan Daughters
बताया जा रहा है कि इस घोषणा पत्र को कल्याण गुरुवार को एक बैठक में घोषित करेंगे । जनसेना ने इस बात की जानकारी दी है । बता दें कि पवन कल्याण में पिछली सरकार द्वारा किए गए पापों के प्रायश्चित करने के लिए 11 दिनों का उपवास रखने का फैसला किया था । उन्होंने इस तपस्या के बीच तिरुपति मंदिर का दौरा किया । पवन कल्याण अपनी दोनों बेटियों के साथ पहुंचे थे । इस दौरान उनकी छोटी बेटी Polena anjana ने बताया कि वह भगवान वेंकटेश्वर में आस्था रखती है ।
Polena anjana ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर
जनसेना के मुताबिक उपमुख्यमंत्री और जनसेना के अध्यक्ष पवन कल्याण ने तिरुपति मंदिर का दौरा किया इस दौरान वह अपने साथ विराही घोषणा पत्र लेकर गए । जिसे वह गुरुवार को बैठक में पढ़ेगे । मंदिर जाने से पहले पवन कल्याण की छोटी बेटी Polena anjana ने बताया कि वह भगवान वेंकटेश्वर में आस्था रखती हैं । जनसेना ने विज्ञप्ति में आगे कहा कि Polena anjana पलीना अंजना ने तिरुपति में श्रीवारी देवता के दर्शन की आस्था जाहिर की । उन्होंने टीटीडी स्टाफ द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए । हालांकि Polena anjana नाबालिक है इसलिए उनके पिता पवन कल्याण ने भी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया।
Polena anjana है गैर हिंदू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिप्टी सीएम की छोटी बेटी कथित तौर पर गैर हिंदू है । तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम टीटीडी के नियमों के तहत, इस बात की अनिवार्यता है कि गैर हिंदुओं को मंदिर में दर्शन करने से पहले भगवान के प्रति अपनी आस्था जाहिर करनी होती है । इसके लिए उन्हें घोषणा पत्र देना होता है ।