Pink Dolphin ने मोह लिया सबका सबका मन, कंबोडिया में दिखा प्रकृति का अलग नजारा

Pink Dolphin : प्रकृति का सुंदर और अद्भुत नजर अक्सर हमें अचंभित कर देता है और यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि प्रकृति में कितने सुंदर-सुंदर नजारे छुपे हैं । कुछ ऐसा ही नजर हाल ही में कंबोडिया में देखने को मिला जहां एक दुर्लभ बेबी डॉल्फिन को देखा गया ।

इस नजारे को देखकर वैज्ञानिक भी हैरान है। हैरान इसलिए क्योंकि कंबोडिया में देखी गई यह डॉल्फिन गुलाबी रंग की थी जो की बेहद दुर्लभ मानी जाती है । खास बात यह भी है कि इस दुर्लभ डॉल्फिन को एक अलग प्रजाति के सदस्यों के साथ तैरते हुए देखा गया। ये डॉल्फिन इरावती डॉल्फिन के समूह के साथ तैर रही थी बता दे गहरे भूरे रंग की होती है और उनका चेहरा पिचका हुआ होता है जबकि यह दुर्लभ गुलाबी रंग की डॉल्फिन इंडो पैसिफिक हंपबैक प्रजाती मानी जा रही है ।

Pink Dolphin

सोशल मीडिया पर इस गुलाबी रंग की दुर्लभ डॉल्फिन की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है । जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी । प्रकृति के इस नजारे को देखकर वैज्ञानिक सहित आम लोग बेहद खुश हैं । क्योंकि यह नजारा लोगों के दिल को छू रहा है।

Pink Dolphin : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के साथ यह जानकारी भी साझा की गई है कि डॉल्फिन को कंपोट के प्रीक तनाओट में देखा गया है यह डॉल्फिन नवजात शिशु है । यह नवजात बेहद असामान्य प्रजाति है जो कि कभी-कभार देखने को मिलती है।

Leave a Comment