Polina anjani : Tirupati mandir के प्रसाद लड्डू को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद आज आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण Pawan Kalyan तिरुपति मंदिर का दौरा करने पहुंचे । इसके बाद उनकी चर्चा होने लगी, अहम बात यह है कि पवन कल्याण के साथ उनकी बेटी Polina anjani भी काफी चर्चा में छाई हुई है । जी हां दरअसल पवन कल्याण अपनी दोनों बेटियों Pawan Kalyan Daughter के साथ तिरुपति मंदिर का दौरा करने पहुंचे थे कि यहां उनकी छोटी बेटी Polina anjani को मंदिर में प्रवेश करने से पहले कुछ दस्तावेज साइन करने पड़े।
गैर हिंदू है पवन कल्याण की छोटी बेटी Polina anjani
उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण की छोटी बेटी Polina anjani को तिरुमाला मंदिर जाने से पहले घोषणा की कि वह भगवान वेंकटेश्वर में आस्था रखती है और इसलिए उन्हें तिरुपति मंदिर जाने से पहले डिक्लेरेशन साइन किया । दरअसल मंदिर के नियमों के अनुसार गैर हिंदू और विदेशियों को मंदिर में जाने से पहले देवता के प्रति आस्था के लिए डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर करने पड़ते हैं और क्योंकि पवन कल्याण की छोटी बेटी Polina anjani भी गैर हिंदू है इसलिए उन्हें भी मंदिर में जाने से पहले कुछ दस्तावेज साइन करने पड़े ।
जनसेना पार्टी ने X पर शेयर किया पोस्ट
Polina anjani पवन कल्याण की तीसरी शादी से हुई बेटी है और वह भारत के ओवरसीज नागरिक हैं जो अपने भाई मार्क के साथ रहती है । मंदिर बोर्ड द्वारा दिए गए श्रद्धा घोषणा पत्र पर उन्होंने साइन किया , इसके बाद वह मंदिर में प्रवेश कर पाई । बता दें कि जनसेना पार्टी ने पवन कल्याण और Polina anjani की घोषणा पत्र साइन करने की तस्वीरें शेयर ।
पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की छोटी बेटी Polina anjani को तिरुमला वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए डिक्लेरेशन फॉर्म दिया गया है, उन्होंने इस पर साइन किया । क्योंकि Polina anjani माइनर है इसलिए उनके पिता पवन कल्याण गुरु ने भी इस पर साइन किया ।