Poonam Pandey : सोशल मीडिया पर क्यों Trend हो रही पूनम पांडे…… लोग क्यों सुना रहे खरी खोटी
Poonam Pandey : बॉलीवुड एक्ट्रेस Poonam Pandey सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है लेकिन वह क्यों ट्रेंड कर रही है यह सवाल जरुरी है , इसका कारण है पूनम पांडे का दुर्गा पूजा में कैरी किया गया दीप ब्लाउज लुक—
अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर से लाइमलाइट में छा गई है, वजह है पूनम पांडे का ऐसा लुक जिसे उन्होंने दुर्गा पूजा के लिए कैरी किया था, दरअसल पूनम पांडे हाल ही में दुर्गा पूजा में शामिल हुई थी, जहां वह लाल रंग का लहंगा पहने पहुची थी लेकिन पूनम के रिवीलिंग ब्लाउज को देखकर लोग भड़के उठे । जी हां सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के इस लुक की फोटोस काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं । जिसे देखकर लोग यह कह रहे हैं की पूजा में ऐसे कपड़े पहनना शोभा नहीं देता।
डीप नैक ब्लाउज के लिए हुई ट्रौल
दुर्गा पूजा में शामिल होने पहुंची पूनम पांडे का यह लुक देखकर लोग भड़क उठे । सोशल मीडिया पर पूनम पांडे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह दुर्गा पंडाल में मौजूद है । वीडियो में पूनम ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है और आगे दुपट्टा डाल रखा है, लेकिन पीछे से उनका ब्लाउज काफी ज्यादा दीप है । जिसे देखकर लोगों ने पूनम पांडे को खूब खरी खोटी सुनाई और अपना गुस्सा जाहिर किया।
सोशल मीडिया पर सुनाई गई खरी खोटी
अपने बोल्ड लुक को लेकर पूनम पांडे अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती है । पूनम पांडे का टॉपलेस फोटोशूट भी उन्हें कई बार चर्चा में ला चुका है । इतना ही नहीं पूनम पांडे की अजीबोगरीब हरकतों से भी लोगों का ध्यान उनकी और चला जाता है । मगर इस बार पूनम ने कुछ हटके किया है क्योंकि इस बार उन्होंने अपनी बोल्डनैस का जलवा दुर्गा पूजा में दिखाया । जिसे देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी-कोटी सुनाई गई ।
क्या बोले यूजर्स
पूनम पांडे को बातें सुनाते हुए एक यूजर ने लिखा कि भगवान के मंदिर में फैशन दिखाना जरूरी नहीं होता, दूसरे ने लिखा इतनी पवित्र स्थान पर पूनम को जाने किसने दिया । सोशल मीडिया पर पूनम पांडे को लेकर ऐसी एक नहीं बल्कि कई बातें सुनाई गई ।