Internet पर क्यों Search किया जा रहा पॉपकार्न शब्द, एक शब्द और 8.7 करोड़ व्यूज

पॉपकार्न : सोशल मीडिया पर एक शब्द काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है और वह शब्द है ‘पॉपकॉर्न’ । जी हां सोशल मीडिया पर इस शब्द को काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है । लेकिन क्यों ? यह बात अहम है । दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है । जिसमें एक महिला तवे पर पॉपकॉर्न बना रही है । वीडियो लोगों को इतनी ज्यादा अच्छी लगी है कि इस वीडियो पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं । अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वीडियो में ऐसा क्या खास है ।

दरअसल वीडियो में महिला तवे पर पॉपकॉर्न पका रही है, इंटरेस्टिंग बात यह है कि महिला तवे पर सिर्फ एक पॉपकॉर्न को पका रही है।  इसके लिए वह तवे पर एक बूंद तेल डालती हैं और बहुत थोड़ा सा नमक भी डालती हैं । इसके बाद महिला लकड़ी के चमचे से पॉपकॉर्न के दाने को हिलाती है और वह ऐसा तब तक करती है जब तक दाना फटकर पॉपकॉर्न में नहीं बदल जाता । वीडियो बेहद साधारण है लेकिन इस वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं । वीडियो लोगों को इसलिए पसंद आ रहा है क्योंकि यह वीडियो लोगों के सब्र का इम्तिहान लेता दिख रहा है।

कुछ सेकंड के इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 8.7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं । इसके साथ ही वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी आए हैं ।  यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो तनावपूर्ण है लेकिन इसे अंत तक इसलिए देखा जा सकता है क्योंकि लोगों को देखना था कि अंत में क्या हुआ ।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि मुझे गुस्सा आ रहा है, मैं बस एक छोटे से पॉपकॉर्न का इंतजार कर रहा था । एक ने लिखा कि अधिक दयनीय बात है कि मैंने पूरा वीडियो देखा । एक अन्य यूज़र ने लिखा कि क्या किसी और को इस बात को लेकर चिंता महसूस नहीं हो रही कि नॉन स्टिक पैन के साथ कितना गलत हो रहा है

Leave a Comment