फतेहपुर Fatehpur की छात्रा Priya Maurya को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है । छेड़खानी और अभद्रता के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हुई छात्रा Priya Maurya की मौत के बाद कौशांबी में लोग सड़कों पर उतरे । प्रिया को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और दोषियों को फांसी देने की मांग की गई Fatehpur Priya maurya ।
छेड़खानी और अभद्रता से तंग आकर मौत को गले लगाने वाली छात्रा Priya Maurya को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने अपनी आवाज उठाई और कौशांबी में कैंडल मार्च निकाला गया, Priya Maurya Case सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य संस्थान के लोगों ने कड़ा क्षेत्र में भानीपुर से लेकर देवीगंज तक कैंडल मार्च निकाला इस दौरान दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।
प्रधानाचार्य ने की अभद्रता
Fatehpur जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के साहबपुर गांव की प्रिया मोर्य बाल मंदिर इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी । बात कुछ ऐसी थी कॉलेज की बस का चालक आते-जाते वक्त प्रिया मौर्य के साथ छेड़खानी करता था । वही जब यह बात छात्रा ने कॉलेज के प्रिंसिपल को बताई तो प्रधानाचार्य ने छात्रा के साथ उसके पिता से भी अभद्रता की ।
कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगाई छंलाग
छेड़खानी और अभद्रता से परेशान होकर 25 सितंबर को छात्रा ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी । 28 सितंबर को उसकी मौत हो गई । इस मौके पर बॉबी मौर्य, आशीष कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, शुभम मौर्य, गुलाब चंद्र, मानसिंह मौर्या, राम सिंह मौर्य आदि मौजूद थे।
मामले को लेकर लोगों में आक्रोश
छात्रा की मौत के बाद यह मामला काफी तूल पकड़ रहा है । इस मामले को लेकर लगातार लोग सड़कों पर उतर रहे हैं और छात्रा को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं । बता दें कि प्रिया मौर्य की मौत के बाद जब एंबुलेंस से शव पैतृक गांव पहुंचा तो वहां सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे, लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की सख्त मांग की थी । इस दौरान लोगों ने एंबुलेंस का रास्ता रोककर भी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी ।