Priya Selvaraj : यूट्यूबर कपल प्रिया सेल्वाराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत… मचा हड़कंप

Priya Selvaraj : केरल के पारस्साला में यूट्यूब चैनल चलाने वाले दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है । जी हां दंपति Priya और Selvaraj अपने घर में मृत पाए गए । Selvaraj की उम्र 45 वर्ष जबकि Priya की उर्म 40 वर्ष बताई जा रही है ।

18000 से अधिक सब्सक्राइबर 

Priya और Selvaraj “Seluu Family” नाम से यूट्यूब चैनल चलाते थे ( Priya Selvaraj Youtube channel ) । इनके यूट्यूब पर 18000 से ज्यादा सब्सक्राइबर थे  चैनल पर लगभग 1400 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए गए थे । बता दें कि दंपति का आखिरी वीडियो शुक्रवार रात को अपलोड किया गया था । जिसमें उनके फोटो का 55 सेकंड का एक मोंटाज शामिल था ।

शुक्रवार को बेटे से की थी बात 

जानकारी मिल रही है कि दंपति का एक बेटा है जो एर्नाकुलम में होम नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रहा है।  बताया जा रहा है कि बेटे ने शुक्रवार की रात अपने माता-पिता से फोन पर बात भी की थी । लेकिन शनिवार की सुबह वह उनसे संपर्क नहीं कर सका । संपर्क न होने पर बेटे ने घर जाने का निर्णय लिया । घर पहुंचने पर उसने देखा की मुख्य गेट अंदर से बंद था, जबकि दरवाजा थोड़ा खुला था । अंदर जाकर उसने अपने माता-पिता को मृत पाया ।

परिवार के लोगों से पूछताछ जारी 

वहीं पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और परिवार के सदस्य से भी पूछताछ की जा रही है । बता दें कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी हड़कंप मचा हुआ है । यूट्यूब पर Priya और Selvaraj को फॉलो करने वाले यूजर्स को गहरा सदमा पहुंचा है ।

Leave a Comment