TAAAZA TIMES

Pune Porsche : नाबालिक को मिली जमानत, Bombay Highcourt का बड़ा फैसला

Pune Porsche मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है । आपको बता दें कि Bombay Highcourt ने Pune Porsche कांड में नाबालिक आरोपी की जमानत याचिका मंजूर कर ली है । जी हां नाबालिक को Bombay Highcourt ने जमानत देती है अदालत में जमानत देते हुए कहा कि नाबालिक को हिरासत में रखना गैरकानूनी है।

इस मामले की सुनवाई जस्टिस भारती डांगरे और जस्टिस मंजूषा देशपांडे की बेंच कर रही थी इस बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए नाबालिक को राहत दी है और मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन नाबालिक को ऑब्जरवेशन में नहीं रखा जा सकता क्योंकि नाबालिक के माता-पिता और दादा भी जेल में बंद है । कोर्ट ने कहा कि इसलिए नाबालिक की कस्टडी है उनकी मौसी के पास रहेगी।

कोर्ट ने कहा कि नाबालिक की हिरासत अवैध है । Bombay Highcourt ने किशोर न्यायालय बोर्ड को निर्देश देते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों को पर्यवेक्षण गृह की गैर कानून हिरासत से रिया किया जाए।

Exit mobile version