Putin in Mongolia : मंगोलिया में पुतिन की गिरफ्तारी ? यूक्रेन के सर्मथन में उतरे लोग

Putin in Mongolia : रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin दो दिन के दौरे पर Mongolia पहुंचे हैं । खास बात यह है कि यह दौरा ऐसे समय पर हुआ है । जब इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने Mongolia की सरकार को पुतिन की गिरफ्तारी का आदेश दिया है ।

मंगोलिया में पुतिन का भव्य स्वागत

लेकिन गिरफ्तारी के आदेश के बाद भी Vladimir Putin Mongolia पहुंचे, इतना ही नहीं Mongolia सरकार ने पुतिन के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी । बता दे सोशल मीडिया पर Putin के स्वागत की तस्वीरे काफी ज्यादा वायरल हो रही है । माना जा रहा था कि Mongolia में पुतिन को गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन जब पुतिन Mongolia के दौरे पर पहुंचे तो उनके यहां भव्य स्वागत किया गया।

पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Mongolia की राजधानी उलानबटार पहुंचने पर राष्ट्रपति Vladimir Putin का भव्य स्वागत किया गया उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया यहां तक की चंगेज खान के स्मारक को Mongolia और उसके झंडे से रंग दिया गया।

पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट यानी आईसीसी ने 2023 में पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया था । उन्हें यूक्रेन में नरसंहार का जिम्मेदार ठहराया गया था । इसी वजह से इंटरनेशनल कोर्ट ने मंगोलिया सरकार को पुतिन क गिरफ्तार करने का आदेश दिया था ।

ये था आदेश

आदेश के मुताबिक कोर्ट से अरेस्ट वॉरंट जारी होने के बाद अगर पुतिन किसी भी आईसीसी सदस्य देश में कदम रखते है तो उन्हें गिरफ्तार करना उस मुल्क की जिम्मेदारी हो जाती है । इसी वजह से पुतिन ऐसे किसी मुल्क की यात्रा करने से बच रहे थे जो कि आईसीसी का सदस्य हो । लेकिन Mongolia में पुतिन का भव्य स्वागत किया गया । हालांकि Mongolia पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विरोध भी हो रहा है उनकी Mongolia यात्रा के विरोध में लोग यूक्रेन का झंडा थाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं ।

Leave a Comment