Viren merchant networth : कितना कमा लेते है मुकेश अंबानी के समधी, जानकर रह जाएंगे हैरान

Viren merchant networth : एशिया की सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी संपन्न हो चुकी है । अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। शादी के बाद राधिका मरचेंट के परिवार जनों की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है । राधिका के पिता viren merchant को लेकर भी तमाम खबरें सामने आ रही है ।

viren merchant networth

वहीं अब viren merchant की नेटवर्क का लेखा जोखा सामने आ चुका है । ऐसे तो वीरेंद्र मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन है । बता दें, कि यह देश की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में शामिल है । रिपोर्ट्स की माने तो एनकोर हेल्थकेयर साल भर में 6 अब से अधिक टैबलेट बनती है । इसके अलावा वीरेंद्र मर्चेंट कई बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर भी है वहीं उनकी नेटवर्क की बात करें तो यह भी करोड़ों में है।

इतना बड़ा है कारोबार

एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ viren merchant का कारोबार काफी बड़ा है वह एनकोर नेचुरल पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर पॉलीफ्रैक प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सहित कई बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर है । लेकिन वीरेंद्र मर्चेंट लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं । रिपोर्ट्स की माने तो वीरेंद्र मर्चेंट की नेटवर्क करीब 750 करोड़ रुपए है । हालांकि यह मुकेश अंबानी के कंपैरिजन में पॉइंट 1% भी नहीं है । लेकिन हांवीरेंद्र मर्चेंट एक सफल उघमी है । viren merchant ने साल 2002 में एनकोर हेल्थकेयर की स्थापना की थी।

radhika merchant networth

राधिका मरचेंट की बात करें तो राधिका की नेटवर्थ 8 से 10 करोड रुपए है । 18 दिसंबर 1994 में जन्मे राधिका मरचेंट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है । न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंडिया फर्स्ट आर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप की थी ।राधिका मरचेंट ऐशो आराम कि जिंदगी जीती है । वह डिजाइनर कपड़े पहनती है और साथ ही महंगे बैग्स का उन्हे बहुत शौक है । राधिका को डांस, स्विमिंग का किताब पढ़ना बेहद पसंद है ।

Leave a Comment