कौन है Raj Shekhawat ? जिसने लॉरेंस बिश्नोई को मारने पर रखा 1,11,11, 111 का इनाम
Raj Shekhawat : जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi ) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है । बता दें कि राज शेखावत नाम के शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने व इनाम की घोषणा की है । राज शेखावत ( Raj Shekhawat ) द्वारा वीडियो जारी किया गया है । इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को 1, 11, 11, 111 रुपए का इनाम देंगे ।
इस वीडियो में वह आगे कहते हैं कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा । उसे इनाम की राशि दी जाएगी । लॉरेंस बिश्नोई को देश के लिए खतरा बताते हुए राज शेखावत ने गुजरात के बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा । वही एनकाउंटर की घोषणा करने के बाद राज शेखावास सुर्खियों में छा गए हैं तो आईए जानते हैं राज्य शेखावत कौन है।
कौन है राज शेखावत ( Raj Shekhawat )
राज शेखावत क्षेत्रीय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष है । इनके इंस्टाग्राम पर साढ़े चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है । राज शेखावत ने अपने नाम के आगे डॉक्टर भी लगाया हुआ है । उन्होंने अपनी प्रोफाइल में खुदको एक्स बीएसएफ और एमबीए पास बताया है । इसके अलावा प्रोफाइल में उन्होंने खुद को आतंकवाद विरोधी भी बताया है।
क्षेत्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत पहले भारतीय जनता पार्टी में थे । लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया था । उन्होंने एक कदम राजकोट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ भाजपा की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर उठाया था ।
राज शेखावत ( Raj Shekhawat ) ने क्यों छोड़ी भाजपा
दरअसल मार्च 2022 को राजकोट में एक सभा को संबोधित करते हुए रुपाला ने टिप्पणी की थी कि तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासको के साथ अंग्रेजों के उत्पीड़न के सामने घुटने टेक दिए । इस बयान के बाद राजपूत समुदाय के सदस्यों ने इस पर जमकर बवाल किया था । शेखावत ने भी केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला की टिप्पणी का विरोध किया था और पार्टी से आग्रह किया था कि रूपाला को राजकोट लोकसभा सीट के उम्मीदवार पद से हटाया जाए, लेकिन पार्टी ने इस बात से इनकार कर दिया था जिसके बाद राज शेखावत ने पार्टी छोड़ दी थी ।