तेलुगू एक्टर Raj tarun को लेकर एक बेहद सनसनी कैसे खबर सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि Raj tarun की गर्लफ्रेंड ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए है । आरोप ये भी लगाया गया है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का जबर्दस्ती अबॉर्शन कराया था । जी हां लावण्या के खिलाफ उनकी गर्लफ्रेंड ने धोखा देने का आरोप लगाया था । गर्लफ्रेंड लावण्या ने दावा किया था कि राज तरुण ने शादी का जैसा देकर उन्हें फसाया और 11 साल के रिलेशनशिप के दौरान चीट किया ।
पुलिस के सामने पेश किए सारे सबूत
अब इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर दी है । रिपोर्ट के मुताबिक लावण्या ने एक्टर राज तरुण के खिलाफ लगाए गए आरोपों से जुड़े सभी सबूत पुलिस के सामने पेश कर दिए हैं और इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है । बता दें, लावण्या ने राज तरुण पर उनका जबरदस्ती अबॉर्शन करने का भी आरोप लगाया था ।
चार्जशीट में लावण्या की मेडिकल रिपोर्ट भी शामिल
इस मामले में चार्जशीट में लावण्या की मेडिकल रिपोर्ट भी शामिल है जो साबित करती है कि उनका अबॉर्शन हुआ है । इसके अलावा लावण्या ने पुलिस को यह भी सबूत दिए थे । जिससे पता चलता है कि राज तरुण ने उनके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए अपनी को स्टार मालवी मल्होत्रा से अफेयर चलाया ।एक इंटरव्यू के दौरान लावण्या ने बताया कि हम शादीशुदा है । हमारे परिवार यह जानते हैं लेकिन Raj tarun पिछले सितंबर से मुझसे छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं । हमे एक दूसरे को जानते हुए 15 साल हो गए हैं । जिसमें से 11 साल तक हम साथ रहे । मुझे उनका पैसा नहीं चाहिए मैं उसे उसके पास होने से पहले जानती थी । मालवी इसे स्वीकार नहीं करेगी लेकिन उनका अफेयर चल रहा है उसने मुझे उसके लिए छोड़ दिया ।