Uttarakhand Stories

Rajendra Prasad Daughter : राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का निधन…..इंडस्ट्री में शोक की लहर

Rajendra Prasad Daughter : तेलुगू इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता राजेंद्र प्रसाद ( Rajendra Prasad ) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है ।  बता दें  कि कल रात उनकी बेटी गायत्री का निधन हो गया । 38 वर्षीय गायत्री का दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया । जानकारी के मुताबिक गायत्री को हैदराबाद के हिंदी अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 अक्टूबर की रात 12:30 बजे के आसपास गायत्री की तबीयत अचानक खराब हो गई । तबीयत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं नहीं जा सका ।

बेटी को लेकर भावुक हो गए थे अभिनेता 

कुछ दिन पहले ही राजेंद्र प्रसाद अपनी बेटी गायत्री के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए थे और उन्होंने उसके साथ अपने संबंधों के बारे में बताया था । ऐसा कहा जाता है कि अभिनेता अपनी बेटी के साथ पिछले कुछ सालों से अनबन में थे क्योंकि उनकी बेटी ने प्रेम विवाह किया था और हाल ही में पिता और बेटी की बातचीत शुरू हुई थी । अभिनेता ने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने गायत्री में अपनी मां को देखा था ।

शूटिंग के दौरान मिली बेटी की खबर 

गायत्री अपने पीछे पति और 10 साल की बेटी को छोड़ गई है आज उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में दोपहर 3:00 किया जाएगा । बता दें कि राजेंद्र प्रसाद अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे । तब उनको यह खबर मिली और वह अपनी बेटी को देखने के लिए वापस लौटे ।  गायत्री के निधन के बाद गायत्री का पूरा परिवार और तेलुगू इंडस्ट्री शोक में है । वहीं तेलुगू इंडस्ट्री के लोग राजेंद्र प्रसाद के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं ।

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *