Ram Path Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला गड्ढे में गिरती नजर आ रही थी । अहम बात यह है कि इस वायरल वीडियो को लेकर दावा यह किया गया की वीडियो अयोध्या में नवर्निमित Ram Path का है (Ram Path Viral Video ) । महिला का पानी से भरे गढ्ढे में गिरने के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब तूल पकड़ा। वायरल वीडियो को लेकर कहा गया कि अयोध्या में नवनिर्मित रामपथ की पहली बारिश में ये हालत हो गई कि यहां एक महिला पानी से भरे गड्ढे में गिर गई ।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पानी से भरे गड्ढे में गिर गई और लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पढ़ते हैं । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो घटना को लेकर चर्चा होने लगी । वायरल वीडियो को लेकर ये भी कहा कि ये वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि गुजरात है । सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि ये फुटेज गुजरात का है । वहीं जब इस तथ्य को जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि ना तो ये वीडियो अयोध्या का है और ना ही गुजरात का है बल्कि ये वीडियो ब्राजील का है और यह घटना 2022 की है।
वायरल फुटेज को लेकर जब फैक्ट चेक किए गए और कमेंट सेक्शन को चेक किया गया तो यह पाया गया की वीडियो क्लिप ब्राजील की है। न्यूज़ चेक करने पर पाया गया की वीडियो ब्राज़ील की है और यह घटना 2 जून 2022 को हुई थी ।वीडियो को लेकर जानकारी कुछ ऐसी मिली कि ब्राजील के कास्केवेल शहर में सड़क पर लगे सुरक्षा कैमरों ने ये घटना रिकॉर्ड हुई जब जमीन में एक गढ्ढा खुल गया और एक महिला उसमें जा गिरी । गढ्ढा पानी से भरा हुआ था ।
घटना को लेकर अन्य जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि गड्ढे में गिरने वाली महिला का नाम मारिया रसूलिन है जो 2 जून 2022 गुरुवार की सुबह अपने शहर से 62.9 किलोमीटर दूर कास्केवेल जा रही थी लेकिन इस दौरान वह गढ्ढे में गिर गई । यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई हालांकि महिला को वहां खड़े लोगों ने सुरक्षितबाहर निकाला । जब महिला को निकाला गया तो पूरी तरह भीग चुकी थी लेकिन उस किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं आई थी महिला सुरक्षित थी ।
बता दे कि ब्राजील की इसी वायरल वीडियो को अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है और यह बताया जा रहा है कि यह वीडियो अयोध्या के रामपथ का है जो कि सरासर झूट है ।