Trending

Rashmi Shukla : क्यों चर्चा में छाई महाराष्ट्र की DGP रश्मी शुक्ला , चुनाव आयोग ने दिया झटका

Rashmi Shukla : महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को बड़ा झटका लगा है । जी हां चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को उनके पद से हटा दिया है । इसके साथ ही EC ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह कैडर में अगले सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी को उनका प्रभार सौंपे ।  मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में नियुक्ति के लिए कल तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है ।

EC ने कांग्रेस की शिकायत पर यह एक्शन लिया है । दरअसल कांग्रेस सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने डीजीपी रश्मि शुक्ला की शिकायत की थी । इसके बाद एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया । साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह कैडर के अगले तीन सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारियों को उनका प्रभार सौंपे ।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इससे पहले समीक्षा बैठक की और विधानसभा चुनाव की घोषणा के दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष और उचित व्यवहार करने की चेतावनी दी थी । मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय अपने आचरण में गैर पक्षपाती व्यवहार करें ।

कौन है रश्मी शुक्ला

सीनियर भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी रश्मि शुक्ला के नाम महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी बनने का खिताब है । 1988 बैच की महाराष्ट्र क्रैडर की अधिकारी रश्मी सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक भी रह चुकी है।

इतना ही नहीं महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान रश्मि शुक्ला राज्य खुफिया विभाग की प्रमुख थी । तब कुछ सीनियर राजनीतिक नेताओं के अवैध फोन टैपिंग के लिए उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए थे । उन पर मुंबई में दर्ज पहली FIR में शिवसेना के नेता संजय रावत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे के फोन टाइप करने का आरोप है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *