Ratan tata Love story : मशहूर कारोबारी Ratan tata इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन अपने पीछे वह ढ़ेर सारी यादें छोड़ गए हैं । टाटा अपने पीछे वो बातें छोड़ गए है जिनके बारे में कोई नहीं जानता । जी हां रतन टाटा को लेकर अब लोग खूब बातें कर रहे हैं, लोग उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिर रतन टाटा की निजी जिंदगी कैसी रही है ? उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की ? रतन टाटा ने क्या कभी किसी से प्यार भी किया था ? आज इस लेख में हम रतन टाटा की निजी जिंदगी के बारे में कुछ जानते हैं।
अधूरा रहा गया था रतन टाटा का प्यार
दोस्तों रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह प्यार में नहीं पड़े, उन्होंने भी प्यार किया था । कहते हैं कि रतन टाटा को प्यार तो हुआ था लेकिन उनकी शादी नहीं हो सकी और यह प्यार अधूरा रह गया । नौकरी के दौरान रतन टाटा को कंपनी में काम करने के दौरान लॉस एंजेलिस में प्यार हुआ था, कहते है रतन टाटा उस लड़की से शादी करने ही वाले थे, तभी अचानक उन्हें वापस भारत लौटना पड़ा क्योंकि उनकी दादी की तबीयत खराब थी ।
भारत – चीन लड़ाई के दौरान टूटा रिश्ता
रतन टाटा को यह लगा था कि जिस महिला को प्यार करते हैं वह भी उनके साथ भारत आएंगी लेकिन लड़की के पिता ने ऐसा होने नहीं दिया । रतन टाटा के मुताबिक 1962 की भारत चीन लड़ाई के चलते उनके माता-पिता उस लड़की के भारत आने के पक्ष में नहीं थे और इस तरह रतन का प्यार अधूरा रह गया।
बॉलीवुड के इस एक्ट्रैस से भी रहा रिश्ता
बताया तो यह भी जाता है कि रतन टाटा का रिश्ता बॉलीवुड की अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के साथ भी रहा, सिमी ग्रेवाल ने खुद इस बात का जिक्र किया था । साल 2011 में टाइम्स आफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा को डेट करने की बात मानी थी । टाटा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था, वह प्रोफेशन है उनमें सेंस ऑफ ह्यूमर है, वह विनम्र है और एक परफेक्ट जैनटलमैन है, पैसा कभी भी उनकी प्रेरणा शक्ति नहीं रहा हालांकि उनका रोमांस शादी तक नहीं पहुंचा लेकिन दोनों करीब ही दोस्त बने रहे ।
रतन टाटा को था इस बात का दर्द
रतन टाटा के पास सब कुछ था लेकिन उन्हें एक दर्द था जिसका जिक्र उन्होंने एक इवेंट के दौरान किया था । रतन टाटा ने बताया था कि आप नहीं जानते कि अकेला रहना कैसा होता है, जब तक आप अकेले इस समय बिताने के लिए मजबूर नहीं होते तब तक एहसास नहीं होगा । 85 साल के बैचलर रतन टाटा ने कहा था कि जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं हो जाते तब तक किसी को भी बुड़ा होने का मन बिल्कुल भी नहीं करता ।