Uttarakhand Stories

Ratan tata : कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी ? किसके हाथ लगेगी करोड़ो की संपत्ति ?

Ratan tata : के मशहूर उद्योगपति और दिग्गज कारोबारी रतन टाटा ( Ratan tata ) अब हमारे बीच नहीं रहे । 86 साल की उम्र में रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । बुधवार की रात अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली । बता दें कि रतन टाटा कुछ समय से बीमार चल रहे थे और वह मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती थे । रतन टाटा के अचानक चले जाने से भारत में शोक की लहर दौड़ गई है ।

लोग उन्हें उनकी दरियादिली और दयालु स्वभाव के लिए याद कर रहे हैं । वहीं रतन टाटा के निधन के बाद एक सवाल उठ रहा है। सवाल ये रतन टाटा का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा । करोड़ों की संपत्ति कौन संभालेगा ? आइए जानते हैं।

3800 करोड़ की संपत्ति

रतन टाटा ( Ratan tata ) अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं । 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक रतन टाटा के पास 3800 करोड़ रुपए की संपत्ति थी । जैसा कि हम जानते हैं कि रतन टाटा ने शादी नहीं की थी, इसलिए उनकी कोई संतान नहीं है।  ऐसे में रतन टाटा की संपत्ति का वारिस कौन होगा यह कयास लगाया जा रहे हैं । इस समय रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा संभावित उत्तराधिकारी में टॉप पर चल रहे हैं ।

कौन है नोएल टाटा 

नोएल टाटा रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन से जन्मे है । परिवार का हिस्सा होने के कारण उत्तराधिकारियों में नोएल टाटा का नाम सबसे आगे चल रहा है । नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं, जिसमें माया टाटा, नेविल टाटा और लिला टाटा है । यह भी रतन टाटा की संपत्ति के संभावित उत्तर अधिकारियों में शामिल है।

नोएल टाटा के तीन बच्चे इस समय टाटा ग्रुप में अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं, जहां 34 साल की माया टाटा ऑपच्यरुनिटीज फंड और टाटा डिजिटल में अपनी भूमिका है निभा रही है, तो वही 32 साल के नेविल टाटा ट्रेड लिमिटेड में प्रमुख हाइपरमार्केट चैन स्टार बाजार को लेकर चल रहे हैं । जबकि 39 साल की लिया टाटा ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को देख रही है, वे ताज होटल रिसॉर्टस और पैलेसेस पहले से इसको संभाल रही है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *